
नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद धीरज साहू के ठिकानों से आयकर विभाग की छापेमारी में 300 करोड़ रुपए की बरामदगी हुई है। इसके बाद कांग्रेस ने धीरज साहू से पल्ला झाड़ लिया है। केंद्रीय मंत्री राजीव चन्द्रशेखर ने कांग्रेस पर निशाना साधा है और उसे अपने घोटालों की याद दिलाई है।
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने एक्स पर पोस्ट किया, "सांसद धीरज साहू के बिजनेस से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का कोई लेना-देना नहीं है। सिर्फ वही बता सकते हैं और उन्हें यह स्पष्ट करना भी चाहिए कि कैसे आयकर अधिकारियों द्वारा कथित तौर पर उनके ठिकानों से इतनी बड़ी मात्रा में कैश बरामद किया जा रहा है।"
जयराम रमेश के पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए राजीव चन्द्रशेखर ने कहा कि भ्रष्टाचार में पकड़े जाने पर पल्ला झाड़ने की कांग्रेस की लंबी परंपरा रही है। जयराम वही कर रहे हैं। यही काम सिब्बल और चिदंबरम ने किया था।
राजीव चन्द्रशेखर ने पोस्ट किया,
"2G स्कैम- "जीरो लॉस"
कोल गेट- "कोल जमीन में है"
कर्नाटक के ठेकेदारों के घर से 120 करोड़ का खजाना- "चुप्पी"
छत्तीसगढ़ में सट्टेबाजी ऐप द्वारा कांग्रेस सीएम को 508 करोड़ रुपए भुगतान - "मैं ऐप्स आदि का उपयोग नहीं करता"
धीरज साहू कांग्रेस सांसद 300 करोड़ - "तकनीकी रूप से यह कांग्रेस कार्यालय नहीं था। इसलिए यह अभी भी हमारा नहीं है।"
यह भी पढ़ें- कांग्रेस MP के खजाने में कितना कैश? 300 करोड़ गिनने में डैमेज हुईं 3 मशीनें, BJP का हमला
यह भी पढ़ें- उन्हें लंबे और स्वस्थ जीवन का आशीर्वाद मिले...PM मोदी ने सोनिया गांधी को दी जन्मदिन की बधाई
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.