कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुलिस स्टेशन के सामने बांटी बीफ करी, मेन्यू से डिश हटाने का कर रहे विरोध

Published : Feb 19, 2020, 10:54 AM IST
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुलिस स्टेशन के सामने बांटी बीफ करी, मेन्यू से डिश हटाने का कर रहे विरोध

सार

केरल पुलिस की ट्रेनिंग के मेन्यू से बीफ डिश हटने की खबरों के बीच कांग्रेस ने इसका विरोध किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध जताते हुए कोझिकोड पुलिस स्टेशन के सामने बीफ करी और रोटी बांटी।

कोझिकोड. केरल पुलिस की ट्रेनिंग के मेन्यू से बीफ डिश हटने की खबरों के बीच कांग्रेस ने इसका विरोध किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध जताते हुए 
कोझिकोड पुलिस स्टेशन के सामने बीफ करी और रोटी बांटी। साथ ही कांग्रेस ने मुख्यमंत्री पी विजयन की अगुआई वाली लेफ्ट सरकार पर भाजपा के साथ मिलीभगत का आरोप लगाया।

बीफ करी बांटने का आयोजन कांग्रेस के प्रदेश सचिव एडवोकेट प्रवीण कुमार द्वारा किया गया। इसके तहत कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मक्कम पुलिस स्टेशन के बाहर बीफ करी बांटी। 

'संघ से सीख ले रहे मुख्यमंत्री विजयन'
प्रवीण कुमार ने कहा, मुख्यमंत्री विजयन संघ से सीख ले रहे हैं और मेन्यू से बीफ डिश हटाने का फैसला इसकी शुरुआत है। विजयन ने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। इसके बाद उन्होंने लोकनाथ बेहरा को डीजीपी बनाया। बेहरा ने ही गुजरात दंगों के वक्त गृह मंत्री अमित शाह और पीएम मोदी को क्लीन चिट दी थी।  अब वे संघ के एजेंडे को लागू कर रहे हैं। 

राज्य पुलिस ने भी दी सफाई
हालांकि, केरल पुलिस ने ट्रेनी कर्मियों के मेन्यू से बीफ डिश को हटाने की खबरों को आधारहीन बताया है। पुलिस यह सफाई उन खबरों के बाद दी थी, जिनमें कहा गया था कि बीफ को मेन्यू से हटा दिया गया है। 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

TMC आईटी सेल इंचार्ज के घर ईडी के छापे से बौखलाईं ममता बनर्जी, अमित शाह पर की ओछी टिप्पणी
AI मॉडल लोकल-स्वदेशी कंटेंट के साथ भारतीय भाषाओं को बढ़ावा दें- पीएम मोदी