बंगाल में भारी मात्रा में नकदी के साथ पकड़े गए झारखंड के तीनों कांग्रेस विधायक अरेस्ट, CID करेगी जांच

झारखंड के तीन कांग्रेस विधायकों को पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में पुलिस ने शनिवार शाम को रोका। तलाशी में उनके वाहन में भारी मात्रा में नकदी मिली है। एसयूवी में विधायक इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन बिक्सल कोंगारी यात्रा कर रहे थे।

नई दिल्ली। बंगाल में नकदी के ढेर के साथ हिरासत में लिए गए झारखंड कांग्रेस के तीन विधायकों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पश्चिम बंगाल सरकार ने मामले की जांच के लिए सीआईडी को आदेश दिया है। तीनों विधायकों को कांग्रेस ने तत्काल प्रभाव से पार्टी से निलंबित कर दिया है। आरोप है कि तीनों विधायक ऑपरेशन लोटस को अंजाम देने के लिए पैसों की लेनदेन किए थे और झारखंड सरकार को गिराने की साजिश रच रहे थे। उधर, भाजपा ने कहा कि यह पैसा झारखंड मुक्ति मोर्चा-कांग्रेस गठबंधन सरकार में भ्रष्टाचार का सबूत है।

कांग्रेस ने दर्ज कराई शिकायत

Latest Videos

कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि भाजपा झारखंड में झामुमो के नेतृत्व वाली सरकार को गिराने की कोशिश कर रही है और प्रत्येक विधायक को 10 करोड़ रुपये की पेशकश कर रही है। कांग्रेस ने कहा कि उसने पश्चिम बंगाल के हावड़ा में गिरफ्तार किए गए अपने तीन विधायकों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

कांग्रेस मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि पार्टी के बेरमो विधायक कुमार जयमंगल ने तीन विधायकों के खिलाफ कथित तौर पर 10 करोड़ रुपये और राज्य में भाजपा सरकार बनाने पर मंत्री पद की पेशकश करके अन्य विधायकों को लुभाने के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

कांग्रेस के झारखंड प्रभारी अविनाश पांडेय ने कहा कि हमारे पास सभी के बारे में जानकारी है। आने वाले दिनों में, चाहे वह कोई भी जन प्रतिनिधि हो, पार्टी का पदाधिकारी हो या कोई भी कार्यकर्ता, जो भी इससे जुड़ा या शामिल पाया जाएगा, पार्टी उसके खिलाफ कार्रवाई करेगी। दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए श्री पांडे ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने तीन विधायकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

क्या है पूरा मामला?

हावड़ा (ग्रामीण) की पुलिस अधीक्षक स्वाति भंगालिया ने कहा कि झारखंड के तीन कांग्रेस विधायकों को पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में पुलिस ने शनिवार शाम को रोका। तलाशी में उनके वाहन में भारी मात्रा में नकदी मिली है। एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई की गई है। एसयूवी में विधायक इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन बिक्सल कोंगारी यात्रा कर रहे थे। उनको पंचला थाना क्षेत्र के रानीहाटी में राष्ट्रीय राजमार्ग -16 पर रोका गया था।  उन्होंने कहा कि कुल राशि का पता लगाने के लिए कैश काउंटिंग मशीनें लाई जा रही हैं। विधायकों से भी पूछताछ की जा रही है कि पैसे का स्रोत क्या था और इसे कहां ले जाया जा रहा था। पुलिस ने कहा कि विधायकों के अलावा, एसयूवी में दो अन्य व्यक्ति भी थे। पुलिस की तलाशी में पकड़ी गई गाड़ी टोयोटा फॉर्च्यूनर एसयूपी पर 'जामतारा विधायक' लिखा हुआ है। इरफान अंसारी जामताड़ा से विधायक हैं, जबकि कच्छप रांची जिले के खिजरी से विधायक हैं और कोंगारी सिमडेगा जिले के कोलेबिरा से विधायक हैं।

यह भी पढ़ें: 

हावड़ा में झारखंड के तीन विधायकों की गाड़ियों में बड़ी मात्रा में नकदी बरामद, मशीन से होगी नोटों की गिनती

प्रधानमंत्री आवास और राजभवनों का घेराव करेगी कांग्रेस, 5 अगस्त को सामूहिक गिरफ्तारी देंगे कांग्रेसी

देश के सबसे बड़े बैंक फ्रॉड केस के एक आरोपी के घर पर मिला अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर, सीबीआई ने किया सीज

शहीद का पार्थिव शरीर लेने जा रहे परिवार के साथ शर्मनाक व्यवहार, यूजर ने पूछा- क्या यही है हमारा सम्मान?

Share this article
click me!

Latest Videos

पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts