राज्यसभा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का भाषण सुनते समय कांग्रेस के सीनियर नेता दिग्विजय सिंह को नींद आ गई। वह झपकी लेते कैमरे में कैद हो गए।
नई दिल्ली। संसद में बजट सत्र चल रहा है। शुक्रवार को झारखंड में राजनीतिक संकट के विरोध में विपक्षी दलों के सदस्यों ने लोकसभा से वॉकआउट किया। वहीं, राज्यसभा में भी पक्ष और विपक्ष के सांसदों के बीच तीखी बहस हुई। इस बीच राज्यसभा में एक वक्त ऐसा भी आया जब कांग्रेस के सीनियर नेता दिग्विजय सिंह अपनी पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का भाषण सुनते-सुनते सो गए।
इस घटना का वीडियो सामने आया है। मल्लिकार्जुन खड़गे राज्य सभा में बोल रहे हैं। वहीं, उनके पीछे बैठे दिग्विजय सिंह को देखकर लग रहा है मानों वह भाषण सुनते-सुनते बहुत ऊब रहे हैं। खड़गे का भाषण सुनने की उनकी कोई इच्छा नहीं है। वह जबरदस्ती अपनी आंखें खोले रखने की कोशिश करते हैं, लेकिन नींद इतनी जोर से आ रही है कि ऐसा करना मुश्किल हो रहा है। वह टेबल पर अपने एक हाथ की कोहनी जमाते हैं और ठुड्डी को हथेली पर रखते हैं। इस दौरान नींद के मारे उनकी आंखें बंद हो जाती हैं। वह खुद को सिर नीचे कर झपकी लेने से रोक नहीं पाते हैं।
28 सेकंड के इस वीडियो में मल्लिकार्जुन खड़गे कहते हैं, "कल्पना चंद लोगों की। पब्लिक सेक्टर पहले आई तभी देश का सुधार हुआ। और आज प्राइवेट सेक्टर हमारे बैंक से पैसे लेते हैं, हमारी बिजली, हमारी जमीन, ये लेकर भी गरीबों को काम नहीं देते, सिर्फ अपने रिश्तेदारों को, अपने समाज के लोग और उनको जो होने उनको लेते हैं।"
देश तोड़ने की बात नहीं सहेंगे: मल्लिकार्जुन खड़गे
मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्यसभा में सांसद डीके सुरेश की 'दक्षिण भारत के लिए अलग देश' वाली टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, "किसी ने भी देश तोड़ने की बात की तो हम इसे कभी नहीं सहेंगे। चाहे वो किसी पार्टी का है। चाहे मेरी पार्टी का हो, चाहे उनकी पार्टी का हो, या और किसी के। कन्याकुमारी से कश्मीर तक यह देश एक है और एक रहेगा।"