जम्मू-कश्मीर में सिर्फ इन 4 जगहों पर जा सकते हैं गुलाम नबी आजाद, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने रख दी एक शर्त

वरिष्ठ कांग्रेस नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद को सुप्रीम कोर्ट ने जम्मू, अनंतनाग, बारामूला और श्रीनगर जाने की इजाजत दे दी। लेकिन  यात्रा के दौरान किसी भी राजनीतिक रैलियों को आयोजित करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। कोर्ट ने कहा कि इस दौरान वे वहां के लोगों से बातचीत भी कर सकते हैं। 
 

Asianet News Hindi | Published : Sep 16, 2019 8:18 AM IST / Updated: Sep 16 2019, 01:51 PM IST

नई दिल्ली. वरिष्ठ कांग्रेस नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद को सुप्रीम कोर्ट ने जम्मू, अनंतनाग, बारामूला और श्रीनगर जाने की इजाजत दे दी। लेकिन  यात्रा के दौरान किसी भी राजनीतिक रैलियों को आयोजित करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। कोर्ट ने कहा कि इस दौरान वे वहां के लोगों से बातचीत भी कर सकते हैं। 

कांग्रेस की ओर से नहीं, बल्कि व्यक्तिगत तौर पर लगाई थी याचिका : आजाद 


- आजाद ने अपने गृह राज्य का दौरा करने की अनुमति मांगने के लिए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था। उन्होंने जम्मू और कश्मीर से 370 खत्म करने के बाद राज्य का दौरा करने की कोशिश की थी लेकिन अधिकारियों ने उन्हें हवाई अड्डे से वापस भेज दिया गया था। 

- आजाद ने कहा था कि यह याचिका मैंने व्यक्तिगत तौर पर दायर की है। कांग्रेस की ओर से नहीं। इसका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है। मैंने तीन बार अपने गृह राज्य में जाने की कोशिश की लेकिन अनुमति देने से मना कर दिया गया। 

Share this article
click me!