
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐसे नेता हैं जो व्यक्तिगत बंधन और दूसरों के प्रति सम्मान को बहुत महत्व देते हैं। पूर्व वरिष्ठ कांग्रेस नेता स्वर्गीय मुरली देवड़ा के साथ उनके रिश्ते को उनके बेटे मिलिंद देवड़ा ने याद किया है। मिलिंद देवड़ा और नरेंद्र मोदी की पहली मुलाकात दिवंगत नेता प्रमोद महाजन के अंतिम संस्कार के दौरान हुई थी। उस समय नरेंद्र मोदी गुजरात के सीएम थे।
मिलिंद देवड़ा ने कहा, "स्वर्गीय प्रमोद महाजन की मृत्यु हुई थी। मुझे याद है कि दादर में उनका अंतिम संस्कार किया गया। उस समय केंद्र सरकार से कई मंत्री वहां आए थे। उस समय नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे। एक छोटा सा मेकशिफ्ट स्टेज बनाया गया था। जिसपर केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री आगे बैठे थे। मुख्यमंत्री के पीछे की पंक्ति में सांसद बैठे थे, जिनमें से मैं भी था।"
उन्होंने कहा, "मैं नौजवान सांसद था, पहली बार चुनाव हुआ था। बहुत कम लोग मुझे जानते थे, पहचानते थे, 27 साल उम्र थी। मोदी जी आकर मेरी कुर्सी के बिल्कुल आगे की कुर्सी पर बैठे थे। मैंने खड़े होकर उनको नमस्कार किया। मुझे याद है, बैठकर उन्होंने चश्मा उतारा और साफ करने लगे। इसके बाद पीछे मुड़े और कहा मिलिंद भाई कैसे हो? मैं यह सुनकर चौंक गया। वह मेरा चेहरा पहचानते थे, मेरा नाम जानते थे। उन्होंने पूछा कि हम जहां हैं वह आपका निर्वाचन क्षेत्र है या बगल का निर्वाचन क्षेत्र है। वह बहुत जागरूक रहते हैं।"
भारत-अमेरिका संबंध मजबूत करने के लिए मुरली देवड़ा को पीएम ने किया था याद
मिलिंद ने कहा, “मेरे परिवार के लिए एक बहुत आनंद की एक और बात है। मोदी जी Houston गए थे तब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प थे। NRG स्टेडियम में Howdy Modi नाम का कार्यक्रम हुआ था। उन्होंने भारतीय समाज के लोगों को संबोधित किया था। उस समय मोदी जी ने एक ट्वीट किया था। इसमें कहा था कि मुझे मेरे मित्र मुरली देवड़ा की बहुत याद आ रही है। मुलरी भाई ने भारत और अमेरिका के बीच जो रिश्ते हैं उन्हें अधिक मजबूत किया। आज जो मोदी को सम्मान मिल रहा है वह भारत के 140 करोड़ लोगों को मिला सम्मान है। मेरे दोस्त मुरली देवड़ा आज सचमुच बहुत खुश होंगे। इस भाव ने मेरे परिवार, समर्थक और पार्टी कार्यकर्ताओं सहित सभी को बहुत गौरवान्वित किया। लोगों को लगा कि मोदी जी पार्टी से ऊपर उठकर जो देश के हित में है, जो मानवता के हित में है, उसपर ध्यान देते हैं।”
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.