दिल्ली CM केजरीवाल के घर पर स्वाति मालीवाल के साथ हुई मारपीट, BJP के अमित मालवीय ने किया दावा

आम आदमी पार्टी (AAP) सांसद और दिल्ली महिला आयोग (DCW) की पूर्व प्रमुख स्वाति मालीवाल ने बहुत बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने बताया है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर उनके करीबी बिभव कुमार ने उनके साथ मारपीट की है।

स्वाति मालीवाल। आम आदमी पार्टी (AAP) सांसद और दिल्ली महिला आयोग (DCW) की पूर्व प्रमुख स्वाति मालीवाल ने बहुत बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने बताया है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर उनके करीबी बिभव कुमार ने उनके साथ मारपीट की है। न्यूज18 की रिपोर्ट के मुताबिक मालीवाल ने कथित तौर पर सुबह करीब 10 बजे सीएम आवास से PCR कॉल की , जिसके बाद दिल्ली पुलिस की एक टीम ने सिविल लाइंस स्थित घर का दौरा किया। हालांकि, घटना के संबंध में ज्यादा जानकारी स्पष्ट नहीं है।

 

Latest Videos

 

बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने एक्स प्लेटफॉर्म पर घटना पर कहा, "AAP राज्यसभा सांसद और पूर्व DCW प्रमुख स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाया है कि दिल्ली के सीएम के पीए ने उनके साथ मारपीट की। दिल्ली के सीएम के घर से कॉल किया गया।" याद रखें स्वाति मालीवाल ने केजरीवाल की गिरफ्तारी पर चुप्पी बनाए रखी थी। वास्तव में वह उस समय भारत में भी नहीं थी और काफी समय तक वापस नहीं लौटी।''

ये भी पढ़ें: आज वोट देने से पहले डाउनलोड करें Voter ID Card, जान ले ये तरीक काम हो जाएगा आसान

स्वाति मालीवाल के साथ कब हुई घटना?

रिपोर्ट के मुताबिक स्वाति मालीवाल से जुड़ी घटना अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट द्वारा अंतरिम जमानत दिए जाने के दो दिन बाद हुई है। बता दें कि पिछले महीने दिल्ली के सतर्कता निदेशालय ने केजरीवाल के निजी सचिव विभव कुमार की सेवाएं समाप्त कर दी थीं। इसके लिए YVVJ राजशेखर ने उनके खिलाफ लंबित 2007 के एक मामले का हवाला देते हुए उन्हें हटाने का आदेश पारित किया था।

Share this article
click me!

Latest Videos

SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका