सार
लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे फेज का मतदान आज सोमवार (13 मई) को हो रहा है। इस दौरान देश भर के 96 लोकसभा सीट के लिए वोटिंग की जा रही है।
Voter ID Card: लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे फेज का मतदान आज सोमवार (13 मई) को हो रहा है। इस दौरान देश भर के 96 लोकसभा सीट के लिए वोटिंग की जा रही है। इसमें 10 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश शामिल है और कुल 1717 प्रत्याशियों की किस्मत आज EVM मशीन में कैद होने वाली है। हालांकि, हम सब जानते है कि वोट देने के वोटर आईडी कार्ड (Voter ID Card) बेहद जरूरी होता है। इसके न होने पर लोगों को परेशानी भी होती है। तो चलिए हम आज आपको बताएंगे की अगर आपको वोटर आईडी किसी कारणवश छूट गया हो या फिर गुम हो गया हो तो उस स्थिति में आपको क्या करना चाहिए।
आप आराम से घर बैठे ही मात्र कुछ ही मिनटों में न्यू वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड (Download Voter ID Card Online) कर सकते हैं। इसके लिए आपको न तो किसी साइबर की दौड़ लगानी पड़ेगी और न ही BLO के चक्कर काटने पड़ेंगे। इसके लिए आपके पास एक स्मार्टफोन होना चाहिए, जिसमें इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध हो या फिर लैपटॉप होना चाहिए। वोटर कार्ड के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना भी जरूरी है। आप वोटर कार्ड के डिजिटल कॉपी यानी e-EPIC को डाउनलोड (E-Epic Download) करने के बाद अपने फोन में सेव सकते रख सकते हैं। इसके लिए आपको चुनाव आयोग द्वारा डिजिटल वोटर आईडी कार्ड सेवा का इस्तेमाल करना होगा।
ये भी पढ़ें: Watch Video: क्रिकेट के मैदान में टॉम एंड जेरी बने विराट कोहली और ईशांत शर्मा, दिखी दोस्ताना नोकझोंक
वोटर आईडी कार्ड को डाउनलोड करने के तरीके
वोटर आईडी कार्ड को ऑनलाइन डाउनलोड (Voter ID Card Online Download) करने के लिए आपको इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया (ECI) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। वहां मौजूद जरूरी स्टेप को फॉलो करते हुए आप मात्र कुछ ही पल में वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
ये है जरूरी स्टेप
- इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट WWW.ECI.GOV.IN पर जाएं।
- मेंन्यू सेक्शन पर क्लिक करें।
- डाउनलोड e-EPIC को सेलेक्ट करें।
- स्क्रीन पर न्यू पेज ओपन होगा, जिसमें से आपको सर्विस सेक्शन चुनना है।
- सर्विस सेक्शन में जाकर e-EPIC डाउनलोड पर क्लिक करें।
- अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, ईमेल या EPIC नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड भरने के बाद रिक्वेस्ट ओटीपी पर क्लिक करें।
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, जिसे भरने के बाद वेरीफाई ऐंड लॉगइन पर क्लिक करना है।
- PDF फॉर्मेट में डिजिटल वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड हो जाएगा।