सार
हैदराबाद लोकसभा सीट पर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और भाजपा प्रत्याशी माधवी लता के बीच मुकाबला हुआ है। बीआरएस ने गद्दाम श्रीनिवास यादव को टिकट दिया था।
तेलंगाना। लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में सोमवार को तेलंगाना के सभी 17 सीटों पर मतदान संपन्न हो गया है। सबसे अधिक चर्चा हैदराबाद सीट की रही। यहां से एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी सांसद हैं। उनके सामने अपना किला बचाने की चुनौती हैं। भाजपा उम्मीदवार माधवी लता ने उन्हें कड़ी चुनौती दी। यहां से बीआरएस ने गद्दाम श्रीनिवास यादव को टिकट दिया है।
माधवी लता ने सुबह-सुबह एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। मतदान के बाद उन्होंने कहा, "हैदराबाद के भाइयों-बहनों आपका एक जिम्मेदार कदम हमारे हैदराबाद लोकसभा क्षेत्र ही नहीं, तेलंगाना और पूरे देश को आगे लेकर जाने का हिम्मत देगा। तेलंगाना और हैदराबाद में तो कई सालों से जो लाभ नहीं है, तरक्की नहीं है वो देगा। पूरे देश को आर्थिक मामले में दुनिया में पांचवे से पहले नंबर पर लाने में मदद देगा।"
हैदराबाद में मतदान अपडेट्स
- हैदराबाद लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार माधवी लता के खिलाफ मलकपेट पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है। वोटिंग केंद्र पर जाकर मतदाताओं के पहचान पत्र देखने के मामले में उनके खिलाफ आईपीसी और जन प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। माधवी लता मुसलमान महिलाओं का बुर्का हटाकर चेहरा देख रहीं थीं। पहचान पत्र से चेहरे की मिलान कर रहीं थीं। उन्होंने कई महिलाओं से पूछताछ भी की थी।
- भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा ने हैदराबाद में मतदान किया। इसके बाद उन्होंने कहा कि मतदान हमारा अधिकार है। लोगों को वोट डालने आना चाहिए। यह सत्ता में बैठे लोगों के लिए भी एक संदेश है कि हम आपको सत्ता में ला सकते हैं और यदि आप देश व समाज के लिए सही काम नहीं कर रहे हैं तो हटा भी सकते हैं।
- माधवी लता आजमपुर में मतदान केंद्र संख्या 122 पहुंचीं। उन्होंने मतदाता सूची में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए कहा कि कई मतदाताओं के नाम हटा दिये गये हैं। पुलिसकर्मी बहुत सुस्त लग रहे हैं। वे सक्रिय नहीं हैं। जांच नहीं कर रहे हैं।
- बीआरएस नेता केटी रामा राव अपने परिवार के साथ हैदराबाद के एक मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंचे। मतदान के बाद उन्होंने अपनी स्याही लगी उंगली दिखाई।
- भाजपा उम्मीदवार माधवी लता एक मतदान केंद्र पहुंचीं, उन्होंने मतदान करने आई महिलाओं से बात की और उनके वोटर आईडी कार्ड देखे।
- एक्टर जूनियर एनटीआर ने अपने परिवार के साथ हैदराबाद के जुबली हिल्स में एक मतदान केंद्र पर मतदान किया। इसके बाद कहा कि हर किसी को अपने मताधिकार का इस्तेमाल करना चाहिए।
- फिल्म स्टार चिरंजीवी कोनिडेला ने हैदराबाद के एक पोलिंग बूथ पर आकर मतदान किया। उन्होंने कहा, “मैं लोगों से अनुरोध करता हूं कि वे वोट देने के अपने अधिकार का प्रयोग करें। कृपया आएं और अपना वोट डालें।”
- असदुद्दीन ओवैसी ने मतदान कर लिया है। वोट डालने के बाद उन्होंने कहा, "हर चुनाव वैसा नहीं हो सकता जैसा 5 साल पहले था। चुनौतियां और मुद्दे अलग हैं। यह बहुत महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक संसदीय चुनाव है। चुनाव को आपको गंभीरता से लेना पड़ता है, चाहे किसी से भी मुकाबला हो।"
- केंद्रीय मंत्री और सिकंदराबाद से भाजपा उम्मीदवार जी किशन रेड्डी ने हैदराबाद में मतदान किया। किशन रेड्डी ने कहा, “सुबह 6:50 बजे मैं मतदान केंद्र पहुंचा। मेरे साथ बहुत से मतदाता थे। थोड़ा ईवीएम की परेशानी थी। उसे जल्द ठीक कर लिया गया। मैंने परिवार के साथ मतदान किया है। सभी से अनुरोध है कि आज मतदान दिवस है। पोलिंग डे के दिन छुट्टी रहती है। बहुत से लोग इसे सिर्फ छुट्टी का दिन मानते हैं। ऐसा नहीं करना चाहिए। मतदान के बाद छुट्टी मनाना चाहिए।”
- पूर्व उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और उनकी पत्नी उषा नायडू ने हैदराबाद के जुबली हिल्स के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला।
- एक्टर अल्लू अर्जुन ने हैदराबाद के जुबली हिल्स में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। इसके बाद उन्होंने कहा कि सभी को अपना वोट डालना चाहिए। यह देश के सभी नागरिकों की जिम्मेदारी है। आज अगले 5 वर्षों के लिए सबसे महत्वपूर्ण दिन है। भारी मतदान होगा, अधिक से अधिक लोग मतदान करेंगे। मैं राजनीतिक रूप से किसी भी पार्टी से जुड़ा नहीं हूं, मैं सभी पार्टियों के प्रति तटस्थ हूं।"
यह भी पढ़ें- Lok Sabha Chunav Phase 4 Voting Live: पश्चिम बंगाल में TMC कार्यकर्ता की हत्या, फेंका गया देसी बम
AIMIM का गढ़ रहा है हैदराबाद
हैदराबाद एआईएमआईएम का गढ़ रहा है। 2004 के बाद से ओवैसी ने चार बार यह सीट जीती है। 2004 से पहले ओवैसी के पिता सुल्तान सलाहुद्दीन ओवेसी ने लगातार छह बार यहां से जीत हासिल की थी। 2019 में हैदराबाद संसदीय क्षेत्र में कुल 1,957,931 मतदाता थे। 877,872 वोट पड़े थे। असदुद्दीन ओवैसी को 517,471 वोट मिले थे। भाजपा उम्मीदवार डॉ. भगवंत राव को 235,285 वोट मिले थे।
यह भी पढ़ें- Kannauj Voting Live: कन्नौज की जनता कर रही अखिलेश यादव के भाग्य का फैसला, सुब्रत पाठक से है मुकाबला