कपिल सिब्बल के बयान पर खड़गे का पलटवार: कहा- कांग्रेस में कई बार विभाजन हुआ, सोनिया हमारी पार्टी की अध्यक्ष

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि पंजाब कांग्रेस की समस्या को हम आज या कल में सुलझा लेंगे। वहां पर मामला सुलझ जाएगा, इसमें कोई संशय नहीं है। 

नई दिल्ली. कांग्रेस में आपसी खींचतान बढ़ती जा रही है। पंजाब कांग्रेस में जारी कलह के बीच कांग्रेस के सीनियर लीडर मल्लिकार्जुन खड़गे (mallikarjun kharge) ने पार्टी और सोनिया गांधी (sonia gandhi) का बचाव किया है। कपिल सिब्बल (kapil sibal) के बयान पर कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा- कांग्रेस में कई बार विभाजन हुआ है, यह कोई नई बात नहीं है। सोनिया गांधी हमारी पार्टी की अध्यक्ष हैं, वे काम कर रही हैं। जो कह रहे हैं कि कांग्रेस में अध्यक्ष नहीं है, वह झूठ है।

 

Latest Videos

 

सुलझ जाएगी समस्या
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि पंजाब कांग्रेस की समस्या को हम आज या कल में सुलझा लेंगे। वहां पर मामला सुलझ जाएगा, इसमें कोई संशय नहीं है। 

क्या कहा था सिब्बल ने
पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे के बाद मचे बवाल के बीच  कपिल सिब्बल ने सोनिया गांधी को पत्र लिखा था। उन्होंने अपनी ही पार्टी पर हमला करते हुए कहा था कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे पास फिलहाल कोई अध्यक्ष तक नहीं है। कपिल सिब्बल की ओर से पत्र लिखे जाने के बाद गुलाम नबी आजाद, समेत कई नेता उनके समर्थन में आ गए थे।

इसे भी पढ़ें- इसे भी पढ़ें- भबानीपुर में हार के बाद प्रियंका टिबरेवाल ने कहा- मैं इस खेल की मैन ऑफ दी मैच, मैं ममता के खिलाफ लड़ी थी

नटवर सिंह ने भी बोला था हमला
कपिल सिब्बल के बाद नटवर सिंह ने हमला बोलते हुए कहा था कि कांग्रेस में फिलहाल कुछ भी सही नहीं है। इसके लिए तीन लोग जिम्मेदार हैं, जिनमें से एक राहुल गांधी हैं। राहुल गांधी के पास कोई पद नहीं है, लेकिन वे सभी मामलों में फैसले लेते हैं। अब न तो कभी वर्किंग कमिटी की मीटिंग होती है और न कभी राष्ट्रीय कार्यकारिणी बुलाई जाती है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र के चुनावों में अडानी का बहुत बड़ा हाथ था उसने चुनावों में BJP की मदद की: खड़गे
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद