अडानी-अंबानी मामले में प्रियंका गांधी ने पीएम पर किया पलटवार, बोलीं- "अरबपतियों को दे दी गई देश की संपत्ति"

प्रियंका गांधी ने अडानी-अंबानी मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पलटवार करते हुए कहा कि देश की संपत्ति अरबपतियों को दी गई।

रायबरेली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को जनसभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर आरोप लगाया कि अब वे पहले की तरह अडानी-अंबानी पर नहीं बोल रहे हैं। उन्होंने सवाल किया कि क्या कांग्रेस को काला धन मिल गया है?

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने इस बयान को लेकर नरेंद्र मोदी पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा, "पीएम मोदी ने पिछले कुछ दिनों में बहुत से स्पष्टीकरण दिया है। वह मेरे भाई को शहजादे कहते हैं, लेकिन वह खुद शहंशाह हैं। लोग देख रहे हैं कि देश की सारी संपत्ति कुछ अरबपतियों को दी जा रही है। इसलिए वे स्पष्टीकरण दे रहे हैं। एयरपोर्ट, रोड, कोयला खदान, सबकुछ उन्हें दे दिया गया।"

Latest Videos

प्रधानमंत्री का असली चेहरा सामने आ गया

प्रियंका ने कहा कि प्रधानमंत्री का असली चेहरा सामने आ गया है, इसलिए अब वह इस तरह के बयान दे रहे हैं। उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री हमारे घोषणापत्र को पसंद नहीं करते क्यों कि हमारे घोषणापत्र में काम करने की बात की गई है। हमने बताया है कि युवाओं और महिलाओं के लिए क्या करेंगे। महंगाई कम करेंगे और देश की संपत्ति लोगों को लौटाएंगे। यही वजह है कि शुरुआत से ही पीएम हमारे घोषणापत्र पर हमले कर रहे हैं। चुनाव के असली मुद्दे कौन से हैं? बेरोजगारी, महंगाई, महिलाओं का उत्पीड़न, लोगों के संघर्ष, किसानों की समस्या ये सब वो मुद्दे हैं, जिनके लिए हम लड़ रहे हैं।"

सैम पितोद्रा के बयान पर बेकार की बात बताते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि पीएम मोदी इसी तरह के बेकार के मुद्दों पर फुलटॉस खेल सकते हैं। मैं उन्हें बेरोजगारी, महंगाई, महिलाओं के उत्पीड़न जैसे मामलों पर फुलटॉस खेलने की चुनौती देती हूं।

यह भी पढ़ें- नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी से पूछा- अंबानी-अडानी को गाली नहीं दे रहे, कितना काला धन मिला?

बता दें कि तेलंगाना में जनसभा के दौरान नरेंद्र मोदी ने कहा, “कांग्रेस के शहजादे पिछले 5 साल से सुबह उठते ही माला जपना शुरू कर देते हैं। पांच उद्योगपति-पांच उद्योगपति, फिर धीरे-धीरे कहने लगे अंबानी-अडाणी, लेकिन जबसे चुनाव घोषित हुआ है अंबानी-अडानी को गाली देना बंद कर दिया। मैं आज पूछना चाहता हूं। शहजादे घोषित करें, चुनाव में कितना काला धन लिया है। टेम्पो भरकर कितना काला धन पाया है। आपने अंबानी-अडानी को गाली देना बंद कर दिया। कितना काला धन पाया।”

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina