PM मोदी पर राहुल गांधी ने किया हमला, कहा- जुमले की राजनीति छोड़ तुरंत करें आर्थिक नीतियों में सुधार

डॉलर के मुकाबले रुपए की कीमत गिरने को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला किया है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी जुमले की राजनीति छोड़कर तुरंत आर्थिक नीतियों में सुधार लाएं।
 

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी  (Rahul Gandhi) ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर तीखा हमला किया। रुपए की कीमत अमेरिकी डॉलर के मुकाबले करीब 80 रुपए तक गिरने को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि पीएम को जुमले की राजनीति छोड़कर तुरंत आर्थिक नीतियों में सुधार करना चाहिए।

घरेलू शेयरों में सुधार और विदेशी बाजारों में कमजोरी के बाद शुक्रवार को रुपया अमेरिकी मुद्रा डॉलर के मुकाबले करीब 80 के स्तर से 17 पैसे बढ़कर 79.82 पर बंद हुआ। रुपए की कीमत गिरने को लेकर राहुल गांधी ने अपने फेसबुक पोस्ट में नरेंद्र मोदी पर हमला किया। 

Latest Videos

देश को पाखंड के ‘अमृतकाल’ में धकेला 
राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री बनने से पहले नरेंद्र मोदी रुपए की कीमत पर लंबे-लंबे प्रवचन देते थे, लेकिन पीएम बनने के बाद उन्होंने देश को पाखंड के ‘अमृतकाल’ में धकेल दिया है। इतिहास में पहली बार रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सबसे कमजोर हो चुका है। रुपए की जर्जर हालत और दिशाहीन सरकार के कारनामों का भुगतान आने वाले दिनों में देश की जनता को करना पड़ेगा। 

यह भी पढ़ें- Monsoon Session: संसद में एंटी ट्रैफिकिंग बिल से सरकार की महिला व बच्चों की तस्करी के खिलाफ सबसे बड़ी स्ट्राइक

झूठ और जुमलों की राजनीति बंद करो 
राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा था कि 'मजबूत रुपए के लिए एक मजबूत प्रधानमंत्री की जरुरत है'। उस जुमले की हकीकत आज सबके सामने है। मैं भारत सरकार से फिर कह रहा हूं, अभी भी वक्त है, अपनी कुम्भकर्णीय नींद से जाग जाओ। झूठ और जुमलों की राजनीति बंद करो और तुरंत आर्थिक नीतियों में सुधार करो। आपकी नाकामियों की सजा देश की आम जनता नहीं भुगत सकती।

यह भी पढ़ें- Presidential Elections: यशवंत को मिला AAP का साथ, संजय बोले- द्रौपदी मुर्मू का आदर करते हैं, लेकिन न देंगे वोट

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी