एक बात पर कायम रहिए राहुल जी!पहले कहा-लॉकडाउन सॉल्यूशन नहीं, अब बोले- टोटल लॉकडाउन लगाए सरकार

पिछले 24 घंटों में 357,229 नए कोरोना केस आए और 3449 संक्रमितों की जान चली गई है. हालांकि 3,20,289 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। ऐसे में राहुल गांधी ने टोटल लॉकडाउन की मांग की है। 

Asianet News Hindi | Published : May 4, 2021 6:37 AM IST / Updated: May 17 2021, 11:07 AM IST

नई दिल्ली.  कभी लॉकडाउन (lockdown) का विरोध करने वाले पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (congress leader rahul gandhi) ने कोरोना संक्रमण रोकने के लिए अब टोटल लॉकडाउन (full lockdown) की मांग की है। राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा- "कोरोना के प्रसार से बचने के लिए अब 'फुल लॉकडाउन' ही एकमात्रा रास्ता बचा है।' बता दें कि इससे पहले राहुल गांधी ने लॉकडाउन का विरोध किया था। 

क्या कहा राहुल ने
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा- 'भारत सरकार समझ नहीं रही है, कोरोना के प्रसार को रोकने का एकमात्र उपाय संपूर्ण लॉकडाउन ही है। लेकिन समाज के कुछ तबकों को न्याय योजना का लाभ देने के साथ। भारत सरकार का एक्शन नहीं लेना इस वक्त मासूम लोगों को मार रहा है।

Latest Videos

 

पहले लॉकडाउन का किया था विरोध
कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जब देश में पहली बार लॉकडाउन लगाया गया था तब राहुल गांधी ने इसका विरोध किया था। राहुल गांधी ने 16 अप्रैल 2020 को कहा था- "लॉकडाउन कोरोनो वायरस से लड़ने का कोई हल नहीं है। क्योंकि यह केवल स्थिति को विराम दे सकता है। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए अधिक से अधिक टेस्ट की जरूरत है। उन्होंने कहा था कि केंद्र सरकार के इस निर्णय के कारण देश के गरीबों पर बुरा प्रभाव पड़ा। वे कई बार कह चुके हैं कि लॉकडाउन से वायरस को नहीं हराया जा सकता है। राहुल ने वैक्सीनेशन की धीमी रफ्तार पर भी सरकार पर हमला बोला था।  

लॉकडाउन पर विचार चर्चा क्यों?
देश में कोरोना महामारी की स्थिति को देखते हुए रविवार को सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकारों को आदेश दिया है कि वो लॉकडाउन लगाने के बारे में गंभीरता से विचार करें।

देश में कोरोना के मामले
देश में मंगलवार को नए केस आने के बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 2 करोड़ के पार पहुंच गई। देश में अब तक 2,22,408 लोगों की कोविड-19 से मौत हो चुकी है।  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 34,47,133 हो गई है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 17 फीसदी है। पिछले 24 घंटों में 357,229 नए कोरोना केस आए और 3449 संक्रमितों की जान चली गई है. हालांकि 3,20,289 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं।

Asianet News का विनम्र अनुरोधः आइए साथ मिलकर कोरोना को हराएं, जिंदगी को जिताएं...। जब भी घर से बाहर निकलें माॅस्क जरूर पहनें, हाथों को सैनिटाइज करते रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। वैक्सीन लगवाएं। हमसब मिलकर कोरोना के खिलाफ जंग जीतेंगे और कोविड चेन को तोडेंगे। #ANCares #IndiaFightsCorona

Share this article
click me!

Latest Videos

Haryana Election Result: हरियाणा में हुई हार तो कैसे बढ़ेगा BJP पर दबाव, कहां-कहां खड़ी होगी मुश्किल
Bigg Boss 18: कौन हैं 4 जोड़ी कपड़ा लेकर आए BJP के नेता Tajinder Pal Bagga, जूता कांड है मशहूर
'जनता देगी जवाब, ये कहेंगे EVM है खराब' नायब सैनी ने किया बड़ा दावा । Haryana Election
Maharashtra: दलित के किचन Rahul Gandhi ने पकाया खाना, क्या खाकर हो गए परेशान?
बिजनेसमैन ने मनाया बीवी का 50वां बर्थडे, लग गया बॉलीवुड सेलेब्स का जमावड़ा