राहुल गांधी ने साधा PM पर निशाना, बोले एक्सरे की बात करते ही कांपने लगे Modi

Published : Apr 24, 2024, 09:45 PM ISTUpdated : Apr 24, 2024, 10:04 PM IST
rahul gandhi

सार

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को पीएम मोदी पर निशाना साधा, उन्होंने कहा जैसे ही उसे डर लगता है। वह कांपने लगता है कभी पाकिस्तान की बात करते हैं तो कभी चायना की बात करते हैं। लेकिन अब नहीं कर पाएंगे।

दिल्ली. लोकसभा चुनाव का दौर चल रहा है। इन दिनों भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दल अपनी पार्टी को जीताने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। ऐसे में दूसरी पार्टी के खिलाफ हमला बोलने में भी कोई दल कसर नहीं छोड़ रहा है। बुधवार को ऐसा ही कुछ कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने किया। उन्होंने सीधे पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए उन्हें झूठ बोलने वाला बताया है।

 

 

जानिये क्या बोले राहुल गांधी

राहुल गांधी बोले, जैसे ही मैंने देश के एक्सरे की बात की, वो नरेंद्र मोदी कांपने लग गया, उसकी आदत है जैसे ही उसको डर लगता है वो झूठ बोलने लगता है। उसको डर लगता है तो कभी चायना की बात करेगा, कभी पाकिस्तान की बात करेगा। तो एक के बाद एक झूठ बोलने लगता है। लेकिन इस बार नहीं निकल पाएगा।

यूजर ने कहा देखें राहुल गांधी की भाषा

राहुल गांधी के इस बयान को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा कि देखिये पीएम मोदी के प्रति राहुल गांधी की भाषा, एक व्यक्ति जो अपनी उम्र से अधिक चुनाव हार चुका है, वह उस व्यक्ति के बारे में बात कर रहा है जो एक राज्य का तीन बार सीएम रहा और इस देश का तीसरी बार पीएम बनने जा रहा है। जबकि राहुल गांधी की उपलब्धियां क्या हैं?

यह भी पढ़ें : अपनी बहन बेटियों को राहुल गांधी के साथ सुलाओ, ये क्या बोल गए कांग्रेस नेता, Watch Video

भोपाल में पीएम मोदी

बुधवार को पीएम मोदी का एमपी में दौरा था, वे पहले बैतूल पहुंचे, जहां सीएम शिवराज सिंह चौहान को वोट देने की अपील करते हुए उन्हें अपने साथ ले जाने की बात भी कही, इसी के साथ बैतूल के प्रत्याशी को भी वोट देकर जीताने की बात जनता से कही, पीएम मोदी शाम को भोपाल पहुंचे, जहां रोड शो में जनता से कमल को जीताने की अपील की।

यह भी पढ़ें :15 रुपए में हिल स्टेशन जैसा मजा, गर्मी में कलेजा ठंडा कर देगी ये जगह

PREV

Recommended Stories

सिडनी आतंकी हमला: कौन है साजिद अकरम जिसके पास मिला भारतीय पासपोर्ट, किस शहर से ताल्लुक?
दिल्ली: बिना PUC नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल, गंभीर AQI से निपटने सरकार का बड़ा फैसला