Hindi

15 रुपए में Hill Station का मजा, गर्मी में कलेजा ठंडा कर देगी ये जगह

Hindi

कम पैसे में जीवन का आनंद

आपको कम खर्चे में जीवन का आनंद लेना है। तो आप कहीं मत जाईये, राजस्थान के इस स्पॉट पर आईये, यहां आपको सिर्फ 15 रुपए में हिल स्टेशन का मजा मिलेगा।

Image credits: social media
Hindi

40 डिग्री चल रहा तापमान

राजस्थान में इन दिनों भयंकर गर्मी पड़ रही है। दोपहर का तापमान कई इलाकों में 40 डिग्री पार कर चुका है।

Image credits: social media
Hindi

जयपुर में जलधारा

ऐसे में आप गर्मी से राहत पाने के लिए जलधारा आएं। ये जगह जयपुर में जेएलएन मार्ग पर स्थित है। यहां आपको राजस्थान में उत्तराखंड जैसे नजारा मिलेगा।

Image credits: social media
Hindi

फव्वारों का भी आंनद

यहां आपको अलग अलग प्रकार के झरने देखने को मिलेंगे। जो आपका मन मोह लेंगे। अच्छी बात यह है कि यहां के पानी को रिसाइकल करके साफ भी किया जाता है।

Image credits: social media
Hindi

युवाओं की पहली पसंद

यहां साफ सफाई के साथ ठंडाई भी रहती है। यही कारण है कि लोग गर्मी के दिनों में दोपहर में भी यहां पहुंचते हैं। ये जगह युवाओं की भी पहली पसंद बन गई है।

Image credits: social media
Hindi

15 रुपए में भरपूर मजा

जहां अन्य स्पॉटों पर जाने के लिए आपको हजारों रुपए खर्च करने पड़ते हैं। वहीं जलधारा में आपको सोमवार से शुक्रवार तक 15 रुपए और शनिवार रविवार को 30 रुपए देने होते हैं।

Image credits: social media
Hindi

गंदगी पर जुर्माना

यहां कोई गंदगी फैलाता है तो उस पर 100 रुपए जुर्माना लगाया जाता है। वहीं यदि कोई धूम्रपान करता है तो उस पर 200 रुपए का जुर्माना लगाया जाता है।

Image credits: social media

सचिन तेंदुलकर के बेटे को मुंबई इंडियंस ने दी अनोखी सजा, दिलचस्प है वजह

सोने से बना है भगवान महावीर का यह मंदिर, जिसे देखने विदेश से आते लोग

यहां हर मर्द करता है दो शादियां, वजह ऐसी-सौतन को बनना पड़ता है सहेली

Private Part की पूजा होती है यहां, शादी पर मिलती है Sex Education