Private Part की पूजा होती है यहां, शादी पर मिलती है Sex Education
Rajasthan Apr 18 2024
Author: subodh kumar Image Credits:social media
Hindi
यहां होती है पूजा
राजस्थान में एक जगह ऐसी भी है, जहां प्राइवेट पार्ट की पूजा की जाती है। यहां शादी से पहले सेक्स एजुकेशन भी दी जाती है।
Image credits: social media
Hindi
पाली से 25 किमी
ये स्थान राजस्थान के पाली शहर से करीब 25 किमी दूर बूसी नामक कस्बे में स्थित है। जहां होली पर धुलेंडी के दिन अनोखी शादी की परंपरा का आयोजन किया जाता है।
Image credits: social media
Hindi
मौजीराम मौजनी देवी
राजस्थान के पाली जिले में मौजीराम और मौजनी देवी का मंदिर है। यहां नि:संतान दूल्हा दुल्हन आते हैं। यहां मौजीराम और मौजनी देवी की शिव पार्वती के रूप में पूजा होती है।
Image credits: social media
Hindi
सेक्स एजुकेशन भी मिलती
दरअसल होली पर यहां परंपरा के अनुसार अनोखी शादी होती है। जिसमें नई पीढ़ी को सेक्स एजुकेशन भी दी जाती है। यहां शादी धूमधाम से होती है। जिसमें लोग नाचते गाते हैं।
Image credits: social media
Hindi
संतान के लिए प्राइवेट पार्ट की पूजा
बताया जाता है कि संतान प्राप्ति के लिए यहां दूल्हा दुल्हन के प्राइवेट पार्ट की पूजा की जाती है। इस आयोजन में शामिल होने के लिए दूर दूर से लोग आते हैं।
Image credits: social media
Hindi
मेहमान भी बुलाते
शादी में शामिल होने के लिए कार्ड भेजा जाता है। शादी की तैयारी होली के एक माह पूर्व से शुरू हो जाती है। लोगों को पीले चावल देकर भी बुलाया जाता है।
Image credits: social media
Hindi
श्रद्धा और विश्वास
मौजीराम और मौजनी देवी पर लोगों को अटूट विश्वास है। यही कारण है कि जिनके बच्चे नहीं होते वे यहां आकर पूजा अर्चना कर मनोकामना करते हैं।