रामनवमी के मौके पर आज राजधानी जयपुर में शोभायात्रा निकाली जाएगी। वही आज जयपुर के प्राचीन श्रीरामचंद्र मंदिर में भी सुबह से भक्तों की भीड़ लगी हुई है।
राजधानी जयपुर के चांदपोल बाजार में स्थित भगवान राम का यह मंदिर 130 साल पुराना है। ये मंदिर अयोध्या के कनक भवन की तर्ज पर बना है।
उत्तर भारत का यह इकलौता ऐसा मंदिर है जहां भगवान राम अपने तीनों भाई लक्ष्मण,भरत, शत्रुघ्न व अपनी पत्नी जानकी के साथ विराजे हुए हैं।
इस मंदिर को तैयार होने में करीब 20 साल का समय लगा क्योंकि इसमें ऐसी नक्काशी की गई है जो आपको जयपुर के किसी भी मंदिर में देखने को नहीं मिलेगी।
यह मंदिर अयोध्या के कनक भवन की तर्ज पर बना है जहां जगह-जगह भितियां और कुंज भी उकेरे गए हैं।
इस मंदिर में दर्शन करने के लिए हर दिन हजारों की संख्या में भक्त पहुंचते हैं।
ये मंदिर प्राचीन पत्थरों से निर्मित हुआ है। यही कारण है कि इस मंदिर की शोभा आज भी वैसी की वैसी है। जैसी सालों पहले थी।
Raja के महल से निकला खजाना, दीवार में भरी थीं सोने की ईंटें
गर्मी में सुकून देती हैं राजस्थान की ये जगह, बनाएं टूरिस्ट डेस्टिनेशन
इस चमत्कारी बाइक पर धागा बांधने से नहीं होता Accident, पूरी होती मुराद
दहला देंगी ये सात तस्वीर, 7 मिनट में हो गईं 7 मौतें, पूरा परिवार खत्म