Hindi

गर्मी में राजस्थान इन जगह जाएं घूमने, जहां पंखे बिना मिलती है ठंडी हवा

Hindi

राजस्थान में घूमें महल और हवेलियां

राजस्थान में घूमने के लिए वैसे तो कई पर्यटन स्थल हैं, लेकिन यहां के महल और हवेलियां यहां आने वाले हर पर्यटक का मन मोह लेती है।

Image credits: social media
Hindi

राजस्थान का रेगिस्तान पूरी दुनिया में फेमस

इन दिनों राजस्थान में बारिश और गर्मी दोनों साथ-साथ है। यदि आप घूमना चाहते हैं तो राजस्थान में कुछ ऐसे ही किलों को देखने आए जो वादियों के बीच हैं।

Image credits: social media
Hindi

जयपुर के हवा महल जरूर देखें

सबसे पहले बात राजधानी जयपुर के हवा महल की। जो बिना नींव के बना है। इतना ही नहीं इसमें दोनों तरफ खिड़कियां छोड़ी गई है। ऐसे में यहां बिना पंखे ठंडी हवा आती है।

Image credits: social media
Hindi

चित्तौड़गढ़ का ऐतिहासिक किला

वही चित्तौड़गढ़ का किला आज भी वास्तुकला का सबसे बेहतरीन उदाहरण माना जाता है। पहाड़ी पर बना यह किला चारों तरफ से हरियाली से घिरा रहता है।

Image credits: social media
Hindi

जयपुर के आमेर महल

इस लिस्ट में दूसरा नाम है जयपुर के आमेर महल का। जो अरावली की वादियों के बीच है। बारिश के दौरान यहां भी नजारा देखने लायक होता है।

Image credits: social media
Hindi

जोधपुर के मेहरानगढ़ किले का करें दीदार

इस लिस्ट में सबसे अंतिम नाम जोधपुर के मेहरानगढ़ किले का है। यहां के किले में म्यूजियम और भी बने हुए हैं। इतना ही नहीं यहां से आप पूरे जोधपुर का दीदार कर सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

उदयपुर की झील देती है सुकून

राजस्थान जाएं और उदयपुर की झील नहीं देखी तो कुछ भी नहीं देखा। जिसके किनारे बैठकर शांति और सुकून मिलता है। जो भीषण गर्मी में ठंडक देती है।

Image credits: social media

इस चमत्कारी बाइक पर धागा बांधने से नहीं होता Accident, पूरी होती मुराद

दहला देंगी ये सात तस्वीर, 7 मिनट में हो गईं 7 मौतें, पूरा परिवार खत्म

सलमान ये ट्रेलर था, अगली गोली घर पर नहीं चलेगी, लॉरेंस के भाई का हमला

सलमान खान के ये हैं 5 सबसे बड़े दुश्मन, जो मारने की रच रहे हैं साजिश