राजस्थान में घूमने के लिए वैसे तो कई पर्यटन स्थल हैं, लेकिन यहां के महल और हवेलियां यहां आने वाले हर पर्यटक का मन मोह लेती है।
इन दिनों राजस्थान में बारिश और गर्मी दोनों साथ-साथ है। यदि आप घूमना चाहते हैं तो राजस्थान में कुछ ऐसे ही किलों को देखने आए जो वादियों के बीच हैं।
सबसे पहले बात राजधानी जयपुर के हवा महल की। जो बिना नींव के बना है। इतना ही नहीं इसमें दोनों तरफ खिड़कियां छोड़ी गई है। ऐसे में यहां बिना पंखे ठंडी हवा आती है।
वही चित्तौड़गढ़ का किला आज भी वास्तुकला का सबसे बेहतरीन उदाहरण माना जाता है। पहाड़ी पर बना यह किला चारों तरफ से हरियाली से घिरा रहता है।
इस लिस्ट में दूसरा नाम है जयपुर के आमेर महल का। जो अरावली की वादियों के बीच है। बारिश के दौरान यहां भी नजारा देखने लायक होता है।
इस लिस्ट में सबसे अंतिम नाम जोधपुर के मेहरानगढ़ किले का है। यहां के किले में म्यूजियम और भी बने हुए हैं। इतना ही नहीं यहां से आप पूरे जोधपुर का दीदार कर सकते हैं।
राजस्थान जाएं और उदयपुर की झील नहीं देखी तो कुछ भी नहीं देखा। जिसके किनारे बैठकर शांति और सुकून मिलता है। जो भीषण गर्मी में ठंडक देती है।