गर्मी में राजस्थान इन जगह जाएं घूमने, जहां पंखे बिना मिलती है ठंडी हवा
Rajasthan Apr 16 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
राजस्थान में घूमें महल और हवेलियां
राजस्थान में घूमने के लिए वैसे तो कई पर्यटन स्थल हैं, लेकिन यहां के महल और हवेलियां यहां आने वाले हर पर्यटक का मन मोह लेती है।
Image credits: social media
Hindi
राजस्थान का रेगिस्तान पूरी दुनिया में फेमस
इन दिनों राजस्थान में बारिश और गर्मी दोनों साथ-साथ है। यदि आप घूमना चाहते हैं तो राजस्थान में कुछ ऐसे ही किलों को देखने आए जो वादियों के बीच हैं।
Image credits: social media
Hindi
जयपुर के हवा महल जरूर देखें
सबसे पहले बात राजधानी जयपुर के हवा महल की। जो बिना नींव के बना है। इतना ही नहीं इसमें दोनों तरफ खिड़कियां छोड़ी गई है। ऐसे में यहां बिना पंखे ठंडी हवा आती है।
Image credits: social media
Hindi
चित्तौड़गढ़ का ऐतिहासिक किला
वही चित्तौड़गढ़ का किला आज भी वास्तुकला का सबसे बेहतरीन उदाहरण माना जाता है। पहाड़ी पर बना यह किला चारों तरफ से हरियाली से घिरा रहता है।
Image credits: social media
Hindi
जयपुर के आमेर महल
इस लिस्ट में दूसरा नाम है जयपुर के आमेर महल का। जो अरावली की वादियों के बीच है। बारिश के दौरान यहां भी नजारा देखने लायक होता है।
Image credits: social media
Hindi
जोधपुर के मेहरानगढ़ किले का करें दीदार
इस लिस्ट में सबसे अंतिम नाम जोधपुर के मेहरानगढ़ किले का है। यहां के किले में म्यूजियम और भी बने हुए हैं। इतना ही नहीं यहां से आप पूरे जोधपुर का दीदार कर सकते हैं।
Image credits: social media
Hindi
उदयपुर की झील देती है सुकून
राजस्थान जाएं और उदयपुर की झील नहीं देखी तो कुछ भी नहीं देखा। जिसके किनारे बैठकर शांति और सुकून मिलता है। जो भीषण गर्मी में ठंडक देती है।