Hindi

सलमान खान के ये हैं 5 सबसे बड़े दुश्मन, जो मारने की रच रहे हैं साजिश

Hindi

सलमान के घर बाइक पर आए शूटर्स

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की जान पर एक बार फिर खतरा मंडराया है। उनके गैलेक्सी अपार्टमेंट घर के बाहर आज सुबह पांच बजे के करीब दो बदमाशों ने दनादन फायर किए और फरार हो गए।

Image credits: social media
Hindi

लॉरेंस विश्नोई सलमान का सबसे बड़ा दुश्मन

लॉरेंस विश्नोई: पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली और यूपी पुलिस का वांछित गैंगस्टर, फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद हैं। उसने ही सबसे पहले सलमान को मारने की धमकी दी थी।

Image credits: social media
Hindi

संपत नेहरा भी सलमान को मारना चाहता

संपत नेहरा: लॉरेंस का सबसे भरोसेमंद साथी। जिसके कहने पर इसने सलमान पर दो बार हमला करने का प्रयास किया। फिलहाल पंजाब की जेल में बंद। वो सलमान खान को मारने की प्लानिग कर रहा है।

Image credits: social media
Hindi

गोल्डी बराड़ फिलहाल कनाडा में

गोल्डी बराड़ - गोल्डी बराड़ फिलहाल कनाडा में है। उसे हाल ही में एनआईए ने आतंकी की लिस्ट में शामिल किया है। गोल्डी और लॉरेंस पक्के दोस्त हैं। वह भी धमकी दे चुका है।

Image credits: social media
Hindi

रोहित गोदारा: लॉरेंस का खास गुर्गा

रोहित गोदारा: लॉरेंस का खास गुर्गा.... फिलहाल देश से बाहर। राजस्थान समेत कई राज्यों में बड़े कारोबारियों से रंगदारी के लिए कॉल करता है। जो रंगदारी नहीं देने पर हत्या भी करा चुका है।

Image credits: social media
Hindi

रितिक बॉक्सर...बड़ा गैंगस्टर

रितिक बॉक्सर - रोहित के जरिए लॉरेस की गैंग में शामिल हुआ। शूटर है और कई राज्यों में वांछित है। हाल ही में जयपुर पुलिस ने पकड़ा है।

Image credits: social media
Hindi

सलमान के पांचों सबसे बड़े दुश्मन

बता दें कि यह पांचों गैंगस्टर एक-दूसरे से कनेक्ट हैं। सलमान खान का सबसे बड़ा दुश्मन लॉरेंस विश्नोई है। बताया जाता है कि यह पांचों हिरण केस को लेकर एक्टर के दुश्मन बने हुए हैं।

Image credits: social media

बिना पति के प्रेग्नेंट हो गई Wife, पति बोला मेरे साथ नहीं सोई फिर....

3 बार CM रहे नेता की बहू बेच रहीं सब्जी, पति लड़ रहे सांसद का चुनाव

चमत्कारी हैं माता के ये मंदिर, मनोकामना के लिए लगती है भक्तों की लाइन

ससुर-बहू के 25 साल से संबंध: उस रात हदें पार और युवक की बेड पर ही मौत