Hindi

ससुर-बहू के 25 साल से संबंध: उस रात हदें पार और युवक की बेड पर ही मौत

Hindi

बहू- ससुर के 25 सालों से थे शारीरिक संबंध

अवैध संबधों की ऐसी कड़ी का खुलासा राजस्थान पुलिस ने किया है जो कोई सोच भी नहीं सकता। जहां झुझुनूं जिले में एक बहू और ससुर के बीच 25 सालों से शारीरिक संबंध बन रहे थे।

Image credits: social media
Hindi

बहू की महत्वकांक्षा बढ़ रही थीं...

पति के बाहर काम पर जाने के बाद ससुर और बहू दोनों पति-पत्नी की तरह रहने लग जाते थे। लेकिन बहू की महत्वकांक्षा बढ़ रही थी, आखिर इसका अंत ससुर की मौत पर ही हुआ।

Image credits: social media
Hindi

बड़ी चालबाज निकली इश्कबाज बहू

दरअसल, झुझुनूं जिले के भलोठ गांव में भानाराम का शव बिस्तर पर ही पड़ा मिला था। जिसके सिर में गोली मारी गई थी। पुलिस को बहू मंजू पर शक हुआ, लेकिन पूछताछ में पुलिस को गुमराह कर दिया।

Image credits: social media
Hindi

तांत्रिक से इश्क के बाद ससुर का मर्डर

पुलिस ने जब बहू का मोबाइल चेक किया तो सारी कहानी सामने आ गई। उसके हरियाणा के मानसिंह नाम के तांत्रिक से संबध हो गए थे।जिसके साथ मिलकर उसने ससुर की हत्या कर दी।

Image credits: social media
Hindi

तंत्र मंत्र से महिला को वश में करके बनाए संबंध

मंजू ने बताया कि मानसिंह ने उसे तंत्र मंत्र से वश में कर लिया और संबध बनाने लगा। ससुर ने रोका तो मानसिंह ने बिहार से अपने दो दोस्तों को बुलाकर ससुर भानाराम का मर्डर करवा दिया।

Image credits: social media
Hindi

एक बेटे के पहले हो चुकी थी मौत

पुलिस ने बताया कि भानाराम के दो बेटों में से एक की मौत हो चुकी है। दूसरा बेटा रोहिताश मजदूरी करता है। उसके दो बच्चे हैं । रोहिताश की पत्नी मंजू और ससुर भानाराम में संबध थे।

Image credits: google

सोलह श्रृंगार-सिर से पैर तक सोने से लदी ये महिला कौन, मोदी ने की तारीफ

दादा अशोक गहलोत के नक्शे-कदम पर 14 साल की पोती, ली राजनीति में एंट्री?

तुम मुझे Vote दो, मैं तुम्हारे लिये बनवाऊंगा चांद तक सोने की सीढ़ियां

Asia की सबसे खूबसूरत गणगौर, पहनती है 1 करोड़ का सोना, बैंक में अकाउंट