कहावत है बेटे भाग्य से मिलते हैं और बेटियां सौभाग्य से मिलती हैं। यह कहावत काफी हद तक अशोक गहलोत परिवार पर सटीक बैठती है। हम बात कर रहे हैं उनकी 14 साल की पोती काश्विनी गहलोत की।
काश्विनी गहलोत जालौर लोक सभा सीट से चुनाव लड़ रहे सांसद प्रत्याशी वैभव गहलोत की बेटी है और राजस्थान में कई बार मुख्यमंत्री रहे अशोक गहलोत की पोती है।
काश्विनी इसलिए चर्चा में है क्योंकि वह अपने पिता के लिए लगातार कैंपेनिंग कर रही है। बच्चों से मिल रही है ताकि वह अपने माता-पिता को वोट डालने के लिए तैयार करें।
काश्विनी की मां हिमांशी भी अपने एनजीओ के कारण अक्सर सोशल मीडिया पर छाई रहती है। मां एवं बेटी कैंसर के रोगियों के लिए सोशल मीडिया पर एनजीओ चलाती हैं और उनके लिए काम करती हैं।
काश्विनी का कहना है मैंने अपने दादा और पिता से धैर्य रखना, बड़ों की इज्जत करना और हमेशा पॉजिटिव सोचने के बारे में सीखा है। मेरे दादा कहते हैं शांति से सारे काम आसानी से हो जाते ।
काश्विनी पूरे परिवार के लिए लकी चार्म है और यही कारण है माता-पिता हर बार उसे अपने साथ रखते हैं। खुद अशोक गहलोत कह चुके हैं मेरी पोती परिवार के लिए लकी है।
काश्विनी जब वो लोगों से पिता के लिए वोट मांगती हैं और बोलती हैं तो लोग बड़े ध्यान से उन्हें सुनते हैं। लोगों का कहना है कि पोती भी दादा की तरह राजनीती करेगी।