दादा अशोक गहलोत के नक्शे-कदम पर 14 साल की पोती, ली राजनीति में एंट्री?
Rajasthan Apr 11 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
गहलोत की 14 साल की पोती काश्विनी
कहावत है बेटे भाग्य से मिलते हैं और बेटियां सौभाग्य से मिलती हैं। यह कहावत काफी हद तक अशोक गहलोत परिवार पर सटीक बैठती है। हम बात कर रहे हैं उनकी 14 साल की पोती काश्विनी गहलोत की।
Image credits: social media
Hindi
अशोक गहलोत की पोती मांग रहीं वोट
काश्विनी गहलोत जालौर लोक सभा सीट से चुनाव लड़ रहे सांसद प्रत्याशी वैभव गहलोत की बेटी है और राजस्थान में कई बार मुख्यमंत्री रहे अशोक गहलोत की पोती है।
Image credits: social media
Hindi
काश्विनी युवाओं के बीच जाती हैं...
काश्विनी इसलिए चर्चा में है क्योंकि वह अपने पिता के लिए लगातार कैंपेनिंग कर रही है। बच्चों से मिल रही है ताकि वह अपने माता-पिता को वोट डालने के लिए तैयार करें।
Image credits: social media
Hindi
सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं काश्विनी
काश्विनी की मां हिमांशी भी अपने एनजीओ के कारण अक्सर सोशल मीडिया पर छाई रहती है। मां एवं बेटी कैंसर के रोगियों के लिए सोशल मीडिया पर एनजीओ चलाती हैं और उनके लिए काम करती हैं।
Image credits: social media
Hindi
काश्विनीन ने कही दादा की सीख
काश्विनी का कहना है मैंने अपने दादा और पिता से धैर्य रखना, बड़ों की इज्जत करना और हमेशा पॉजिटिव सोचने के बारे में सीखा है। मेरे दादा कहते हैं शांति से सारे काम आसानी से हो जाते ।
Image credits: social media
Hindi
काश्विनी पूरे परिवार के लिए लकी चार्म
काश्विनी पूरे परिवार के लिए लकी चार्म है और यही कारण है माता-पिता हर बार उसे अपने साथ रखते हैं। खुद अशोक गहलोत कह चुके हैं मेरी पोती परिवार के लिए लकी है।
Image credits: social media
Hindi
पोती दादी की तरह बनेगी
काश्विनी जब वो लोगों से पिता के लिए वोट मांगती हैं और बोलती हैं तो लोग बड़े ध्यान से उन्हें सुनते हैं। लोगों का कहना है कि पोती भी दादा की तरह राजनीती करेगी।