Hindi

Asia की सबसे खूबसूरत गणगौर, पहनती है 1 करोड़ का सोना, बैंक में अकाउंट

Hindi

जोधपुर की गणगौर

गणगौर पर्व पर आपने हमेशा राजधानी जयपुर में निकलने वाली गणगौर की सवारी के बारे में सुना होगा। लेकिन वहां से भी ज्यादा प्रसिद्ध जोधपुर की गणगौर है।

Image credits: social media
Hindi

एशिया की सबसे सुंदर गणगौर

जिसे केवल भारत ही नहीं बल्कि पूरे एशिया की सबसे सुंदर गणगौर माना जाता है। इतना ही नहीं यह इकलौती ऐसी गणगौर है जिसका खुद का बैंक अकाउंट है।

Image credits: social media
Hindi

1952 से निकल रही शोभायात्रा

इनकी शोभायात्रा में लाखों लोग दर्शन करने के लिए आते हैं। 1952 से इसकी शुरुआत हुई थी। शोभायात्रा से पहले गणगौर को सोने के जेवरात पहनाए जाते हैं।

Image credits: social media
Hindi

बैंक में जमा होते हैं गहने

सोने के जेवरात की कीमत भी करीब एक करोड़ से ज्यादा होती है। गणगौर की शोभायात्रा होने के बाद उनके गहनों को उनके नाम से ही खुलवाए बैंक खाते में जमा करवा दिया जाता है।

Image credits: social media
Hindi

आज निकलेगी शोभायात्रा

आज जोधपुर में शोभायात्रा राखी हाउस से रवाना होकर कबूतर का चौक, जालोरी गेट होते हुए शहर भ्रमण करने के बाद वापस राखी हाउस आएगी।

Image credits: social media
Hindi

15 दिन में सजती है गणगौर

गणगौर की इस प्रतिमा को सजाने के लिए करीब 15 दिन पहले से ही काम शुरू हो जाता है। जोधपुर में गणगौर की यह शोभायात्रा एक बेहतरीन अनुभव होती है।

Image Credits: social media