Hindi

58 साल की अफसर महिला साइकिल से चलती सैंकड़ो KM, कहते जिन्हें आयरन लेडी

Hindi

रेणु सिंघी ने पेश की अनोखी मिसाल

उम्र बढ़ने के साथ काम करने की क्षमता कम होती है। इस बात को जयपुर की 58 साल की महिला रेणु सिंघी ने गलत साबित कर दिया। उन्हेंने दुर्गम रास्तों पर 125 किलोमीटर का सफर साइकिल से किया।

Image credits: social media
Hindi

साइकिल से 5 दिनों में 340 KM का सफर

इस सफर में उनके साथ जोधपुर के ही 61 साल के साइकिलिस्ट प्रद्युमन सिंह जी मौजूद रहे। प्रद्युम्न और रेणु ने साइकिल से 5 दिनों में 340 किलोमीटर का सफर किया।

Image credits: social media
Hindi

उबड़ खाबड़ रास्ते पर चलाई साइकिल

रेणु के सफर के दौरान कई रास्ते भी उबड़ खाबड़ थे, लेकिन दोनों ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और लगातार चलते रहे। सफर में कई पहाड़ियों में तो कहीं खाई में भी साइकिल चलानी पड़ी।

Image credits: social media
Hindi

मेडिपल्स हॉस्पिटल जोधपुर में डायरेक्टर

आपको बता दे कि रेणु को साइकिलिंग के मामले में आयरन लेडी के नाम से जाना जाता है। यह वर्तमान में पूर्णिमा यूनिवर्सिटी जयपुर की सलाहकार और मेडिपल्स हॉस्पिटल जोधपुर की डायरेक्टर है।

Image credits: social media
Hindi

साइकिलिंग के मामले में आयरन लेडी

आपको बता दे कि रेणु को साइकिलिंग के मामले में आयरन लेडी के नाम से जाना जाता है। यह वर्तमान में पूर्णिमा यूनिवर्सिटी जयपुर की सलाहकार और मेडिपल्स हॉस्पिटल जोधपुर की डायरेक्टर है।

Image credits: social media
Hindi

रेणु लंदन तक हैं फेमस

इतना ही नहीं लंदन एडिनबर्ग लंदन 2022 करने वाली यह इकलौती महिला है। जिन्होंने अक्टूबर 2021 में श्रीनगर से खारदुंग - ला होते हुए तुरतुक तक की तरफ 620 किलोमीटर साइकिल चलाई थी।

Image Credits: GOOGLE