उम्र बढ़ने के साथ काम करने की क्षमता कम होती है। इस बात को जयपुर की 58 साल की महिला रेणु सिंघी ने गलत साबित कर दिया। उन्हेंने दुर्गम रास्तों पर 125 किलोमीटर का सफर साइकिल से किया।
इस सफर में उनके साथ जोधपुर के ही 61 साल के साइकिलिस्ट प्रद्युमन सिंह जी मौजूद रहे। प्रद्युम्न और रेणु ने साइकिल से 5 दिनों में 340 किलोमीटर का सफर किया।
रेणु के सफर के दौरान कई रास्ते भी उबड़ खाबड़ थे, लेकिन दोनों ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और लगातार चलते रहे। सफर में कई पहाड़ियों में तो कहीं खाई में भी साइकिल चलानी पड़ी।
आपको बता दे कि रेणु को साइकिलिंग के मामले में आयरन लेडी के नाम से जाना जाता है। यह वर्तमान में पूर्णिमा यूनिवर्सिटी जयपुर की सलाहकार और मेडिपल्स हॉस्पिटल जोधपुर की डायरेक्टर है।
आपको बता दे कि रेणु को साइकिलिंग के मामले में आयरन लेडी के नाम से जाना जाता है। यह वर्तमान में पूर्णिमा यूनिवर्सिटी जयपुर की सलाहकार और मेडिपल्स हॉस्पिटल जोधपुर की डायरेक्टर है।
इतना ही नहीं लंदन एडिनबर्ग लंदन 2022 करने वाली यह इकलौती महिला है। जिन्होंने अक्टूबर 2021 में श्रीनगर से खारदुंग - ला होते हुए तुरतुक तक की तरफ 620 किलोमीटर साइकिल चलाई थी।