कल गुरुवार यानि 11 अप्रैल को पूरे देशभर में ईद का पर्व मनाया जाएगा। यह पर्व मुस्लिम भाइयों के लिए सबसे बड़ा है। लेकिन साथ में साथ हिंदू भी उत्साह के साथ गले लगकर मुबारक बात देंगे।
भारत में जब भी बात गंगा जमुनी तहजीब की बात आती है तो रजस्थान का जिक्र जरूर होता है। वजह है यहां कि एक वो मस्जिद जिसको एक हिंदू राजा ने मुस्लिम भाइयों के लिए बनवाया था।
हम बात कर रहे हैं राजस्थान के भरतपुर की जामा मस्जिद की। जो 90 साल पहले बनकर तैयार हुई थी। जिसका निर्माण हिंदू महाराजा बलवंत सिंह के समय शुरू हुआ।
इसकी और गंगा मंदिर की नींव भी एक ही दिन रखी गई। इस मस्जिद को तैयार होने में ही 90 साल का समय लग गया, ऐसे में अनुमान है कि 180 साल पहले इसका काम शुरू हुआ था।
जब इस मस्जिद का निर्माण कार्य पूरा हुआ तब महाराज बृजेंद्र सिंह थे। इस मस्जिद का दरवाजा फतेहपुर सीकरी के बुलंद दरवाजे की तरह है।
यहां जो दरवाजे लगे हुए हैं उन पर कुरान की आयतें लिखी हुई है। जिन्हें देखकर आप भी कारीगरी को सलाम जरूर करेंगे। इस पूरी मस्जिद को लाल पत्थर से बनाया गया है।