इस अनोखी मस्जिद को बनने में लगे 90 साल, एक हिंदू ने कराया था निमार्ण
Rajasthan Apr 10 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
11 अप्रैल को पूरे देशभर में ईद
कल गुरुवार यानि 11 अप्रैल को पूरे देशभर में ईद का पर्व मनाया जाएगा। यह पर्व मुस्लिम भाइयों के लिए सबसे बड़ा है। लेकिन साथ में साथ हिंदू भी उत्साह के साथ गले लगकर मुबारक बात देंगे।
Image credits: social media
Hindi
हिंदू राजा ने मुस्लिम भाइयों को दी सौगात
भारत में जब भी बात गंगा जमुनी तहजीब की बात आती है तो रजस्थान का जिक्र जरूर होता है। वजह है यहां कि एक वो मस्जिद जिसको एक हिंदू राजा ने मुस्लिम भाइयों के लिए बनवाया था।
Image credits: social media
Hindi
90 साल पहले बनकर हुई थी तैयार
हम बात कर रहे हैं राजस्थान के भरतपुर की जामा मस्जिद की। जो 90 साल पहले बनकर तैयार हुई थी। जिसका निर्माण हिंदू महाराजा बलवंत सिंह के समय शुरू हुआ।
Image credits: social media
Hindi
मस्जिद के साथ गंगा मंदिर की नींव
इसकी और गंगा मंदिर की नींव भी एक ही दिन रखी गई। इस मस्जिद को तैयार होने में ही 90 साल का समय लग गया, ऐसे में अनुमान है कि 180 साल पहले इसका काम शुरू हुआ था।
Image credits: social media
Hindi
दरवाजा फतेहपुर सीकरी की तरह
जब इस मस्जिद का निर्माण कार्य पूरा हुआ तब महाराज बृजेंद्र सिंह थे। इस मस्जिद का दरवाजा फतेहपुर सीकरी के बुलंद दरवाजे की तरह है।
Image credits: social media
Hindi
दरवाजे पर लिखी है कुरान की आयतें
यहां जो दरवाजे लगे हुए हैं उन पर कुरान की आयतें लिखी हुई है। जिन्हें देखकर आप भी कारीगरी को सलाम जरूर करेंगे। इस पूरी मस्जिद को लाल पत्थर से बनाया गया है।