इस ट्रांसजेंडर के लाखों दीवाने, जो लव-सेक्स और धोखे में है नंबर-1
Rajasthan Apr 08 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
ट्रांसजेंडर एकता कपूर की फिल्म लीड रोल
राजस्थान की ट्रांसजेंडर एकता कपूर की फिल्म लव-सेक्स और धोखा फिल्म में लीड रोल निभा रही है। जिसका नाम बोनिता पुरोहित है और वो जोधपुर जिले की रहने वाली हैं।
Image credits: social media
Hindi
गांव से मुंबई तक सफर बड़ा कठिन
भारतीय सिनेमा के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा कि कोई ट्रांसजेंडर किसी फिल्म लीड रोल निभा रहा है। बोनिता ने कड़ी मेहनत के बाद गांव से मुंबई तक सफर तय किया है।
Image credits: social media
Hindi
परिवार में जश्न का माहौल
बोनिता राजपुरोहित जोधपुर जिले के छोटे से गांव डूंगरी की रहने वाली है। माता-पिता, बहन और परिवार के लोग खुश हैं कि बोनिता को उसकी मेहनत का फल मिल रहा है।
Image credits: social media
Hindi
19 अप्रैल को लव-सेक्स और धोखा
बोनिता की लव-सेक्स और धोखा पार्ट 2 फिल्म 19 अप्रैल को वर्ल्ड वाइड लॉन्च होने वाली है। इस फिल्म में बोनिता का वही रोल है , जो असल जीवन में वह जी रही है।
Image credits: social media
Hindi
कभी रेलवे स्टेशन पर गुजारी रातें
बोनिता का कहना है वह कई महीनो तक मुंबई में रेलवे स्टेशन पर रही । उसके पास इतना पैसा नहीं था । लेकिन फिर किसी प्रोडक्शन कंपनी में महीने की बेहद कम सैलरी में काम किया।
Image credits: social media
Hindi
ट्रांसजेंडर को गूगल कर रहे सर्च
लव-सेक्स और धोखा फिल्म का पहला पार्ट करीब 12 साल पहले आया था और अब दूसरा पार्ट सामने आ रहा है। लोग सोशल मीडिया और अन्य प्लेटफार्म पर अब बोनिता राजपुरोहित को सर्च कर रहे हैं।