गहलोत के बेटे ने 20 करोड लोगों को बांटे, सोचिए तो कितनी होगी संपत्ति
Rajasthan Apr 05 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
जालौर-सिरोही सीट पर वैभव गहलोत
राजस्थान में लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इसी बीच अब कांग्रेस पार्टी से जालौर-सिरोही सीट पर प्रत्याशी वैभव गहलोत का एफिडेविट भी सामने आया है।
Image credits: social media
Hindi
वैभव के करोड़ों रुपए बाजार में अटके
वैभव गहलोत के इस एफिडेविट के अनुसार उनके करोड़ों रुपए बाजार में अटके हुए हैं। मतलब उन्होंने 19.77 करोड रुपए लोगों को उधार दे रखे हैं।
Image credits: social media
Hindi
गहलोत के बेटे-बहू के पास सोना ही सोना
वैभव गहलोत के पास 6 किलो से ज्यादा सोना और उनकी पत्नी के पास 7 किलो से ज्यादा सोना है। वैभव के पास 2 किलो चांदी तो उनकी पत्नी के पास करीब 5 किलो चांदी है।
Image credits: social media
Hindi
2 करोड़ उधार दिए...लेकिन नहीं एक भी कार
कहने को भले ही वैभव गहलोत पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे हो लेकिन उनके पास कोई भी गाड़ी नहीं है। उनके पास अचल संपत्ति में केवल एक फ्लैट है।
Image credits: social media
Hindi
वैभव गहलोत के बैंक में जमा लाखों रुपए
वैभव गहलोत की पत्नी हिमांशी गहलोत ने 2.5 लख रुपए का एक लोन भी ले रखा है। वैभव के पास बैंक खातों में 22 लाख तो उनकी पत्नी के पास 15 लाख है।
Image credits: social media
Hindi
वैभव गहलोत की पत्नी भी फ्लैट की मालिक
वैभव गहलोत के पास नाथद्वारा में और उनकी पत्नी हिमांशी गहलोत के पास जयपुर में एक फ्लैट है। इसके अलावा दंपति के पास जयपुर के ही नेमी सागर कॉलोनी में एक कमर्शियल प्लाट भी है।