राजस्थान रॉयल्स इन दिनों आईपीएल की टॉप टीम बनी हुई है। अब तक तीन मुकाबले टीम ने खेले और तीनों ही मुकाबले में जीत हासिल की।
अब 6 अप्रैल को राजधानी जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ होने जा रहा है।
राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी राजधानी जयपुर के नजदीकी गांव सांभर पहुंचे। यहां उन्होंने ग्रामीण जीवन का अनुभव किया।
राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी मैच की प्रैक्टिस के बीच में राजस्थान के कल्चर का आनंद लेते हुए नजर आए।
राजस्थान रॉयल्स की टीम भी राजधानी जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में प्रैक्टिस कर रही है। इसी बीच राजस्थान रॉयल्स टीम का राजस्थानी अंदाज देखने को मिला।
कप्तान संजू सैमसन,युजवेंद्र चहल व अन्य खिलाड़ियों ने वहां बाटी बनाना सीखा। केवल इतना ही नहीं महिलाओं के साथ बैठकर चूल्हे पर खाना भी बनाया।
इस मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में काफी उत्साह है। वह एक सप्ताह पहले ही मैच की टिकट खरीद कर चले गए।
टीम के खिलाड़ियों ने महिलाओं के साथ राजस्थानी भोजन तैयार कर उसका आंनद लिया।
ट्रेंट बोल्ट और रियान पराग महिला की तरह मटके में पानी भरकर लाते नजर आए। वही संजू सैमसन और अन्य खिलाड़ियों ने फावड़ा चला कर पौधों के लिए क्यारी तैयार की।
इसके साथ ही छाछ तैयार करते हुए भी नजर आए। खिलाड़ियों का कहना था कि इस तरह से राजस्थानी कल्चर को इंजॉय करना उनके लिए एक बेहतरीन अनुभव है।