Hindi

Kota : काव्या धाकड़ ने इसलिये खेला था किडनैप का खेल, ये थी असली चाहत

Hindi

काव्या धाकड़

मध्यप्रदेश के शिवपुरी की रहने वाली काव्या धाकड़ ने कुछ दिन पहले खुद के किडनैप की कहानी रचकर पैरेंट्स से 30 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी।

Image credits: social media
Hindi

दो राज्यों में मचा हड़कंप

काव्या धाकड़ के किडनैपिंग की खबर से मध्यप्रदेश और राजस्थान में हड़कंप मच गया था। पुलिस से लेकर सीएम तक काव्या को खोज निकालने में हर संभव प्रयास में जुट गए थे।

Image credits: social media
Hindi

कोटा लेकर पहुंची पुलिस

पुलिस काव्या धाकड़ को गिरफ्तार कर बुधवार को कोटा लेकर पहुंची। जहां काव्या से पूछताछ में सारी सच्चाई सामने आई। छात्रा अपने दोस्त के साथ मिलकर इंदौर में किराये के मकान में रह रही थी।

Image credits: social media
Hindi

सच्चाई जानकर हैरान हुए लोग

काव्या धाकड़ किडनैपिंग कैस की सच्चाई सामने आते ही लोग हैरान रह गए थे। क्योंकि उसने अपने पैरेंट्स से 30 लाख रुपए लेने के लिए ये साजिश रची थी। जिसकी पोल खुल गई थी।

Image credits: social media
Hindi

दोस्तों के साथ रहती थी काव्या

काव्या इंदौर में अपने दोस्त हर्षित यादव के साथ रह रही थी। छात्रा और उसके दोस्त को कोटा के विज्ञान नगर थाने ले जाया गया। जहां उनके पूछताछ की।

Image credits: social media
Hindi

रूस से एमबीबीएस

काव्या ने बताया कि वह रूस से एमबीबीएस करना चाहती थी। चूंकि वहां से एमबीबीएस करने में 30 लाख का खर्च आता है। काव्या यहां से एमबीबीएस नहीं कर पा रही थी।

Image credits: social media
Hindi

भागती रही यहां से वहां

काव्या अपने पैरेंट्स से चोरी छुपे अपने दोस्तों के साथ रहती थी। वह किडनैपिंग की कहानी के दौरान भी जयपुर, वहां से चंडीगढ़, अमृतसर आदि जगह होते हुए इंदौर पहुंची।

Image credits: social media
Hindi

क्या बेटी भी ऐसा कर सकती है

पैरेंट्स को अपनी बेटी पर पूरा भरोसा होता है। लेकिन काव्या ने जो किया, उसे जानकर हर कोई हैरान है। इस घटना से बेटियों का भविष्य संवारने की चाहत रखने वाले पिता को भी ठेस पहुंची है।

Image Credits: social media