राजस्थान में लोकसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर है। सभी उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। लेकिन इसी बीच चर्चा एक किन्नर की हो रही है। जो जीत गईं तो सांसद बन जाएंगी।
राजस्थान की कोटा बूंदी लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी ने ओम बिरला को टिकट दिया है, जबकि कांग्रेस ने प्रहलाद गुंजल को टिकट दिया है। दोनों का सामने एक किन्नर है।
बूंदी लोकसभा सीट पर कुल 25 प्रत्याशियों ने 31 नामांकन दाखिल किया है। लेकिन इन सब में एक नामांकन काजल किन्नर का है। जो चर्चा में बन गया है।
कोटा में रहने वाली काजल किन्नर पहली बार लोकसभा का चुनाव लड़ रही है। उनके पास 150000 रुपए कैश और ₹50000 का सोना है।
काजल का कहना है कि लोग नेताओं से परेशान हो चुके हैं, उनके वादे कभी जमीन पर नहीं उतरते। हम जैसे लोगों पर कोई ध्यान नहीं देता। इसलिए जनता की सेवा करने के लिए मैदान में उतरी हूं।
बता दें कि राजस्थान में 25 लोकसभा सीट है। इन सीटों पर भाजपा ने 25 उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि कांग्रेस ने 23 उम्मीदवार को टिकट दिया है।