Rajasthan

अब सांसद बनेगी यह किन्नर? BJP के इस दिग्गज नेता से है कड़ा मुकाबला

Image credits: social media

क्या सांसद का चुनाव जीतेंगी किन्नर

राजस्थान में लोकसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर है। सभी उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। लेकिन इसी बीच चर्चा एक किन्नर की हो रही है। जो जीत गईं तो सांसद बन जाएंगी।

Image credits: social media

ओम बिरला के समने हैं किन्नर

राजस्थान की कोटा बूंदी लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी ने ओम बिरला को टिकट दिया है, जबकि कांग्रेस ने प्रहलाद गुंजल को टिकट दिया है। दोनों का सामने एक किन्नर है।

Image credits: social media

लोकसभा चुनाव में काजल किन्नर की चर्चा

बूंदी लोकसभा सीट पर कुल 25 प्रत्याशियों ने 31 नामांकन दाखिल किया है। लेकिन इन सब में एक नामांकन काजल किन्नर का है। जो चर्चा में बन गया है।

Image credits: social media

काजल किन्नर के पास इतनी संपत्ति

कोटा में रहने वाली काजल किन्नर पहली बार लोकसभा का चुनाव लड़ रही है।‌ उनके पास 150000 रुपए कैश और ₹50000 का सोना है।‌

Image credits: social media

इसलिए चुनाव लड़ रहीं किन्नर

काजल का कहना है कि लोग नेताओं से परेशान हो चुके हैं, उनके वादे कभी जमीन पर नहीं उतरते। हम जैसे लोगों पर कोई ध्यान नहीं देता। इसलिए जनता की सेवा करने के लिए मैदान में उतरी हूं।

Image credits: social media

राजस्थान में 25 लोकसभा सीट

बता दें कि राजस्थान में 25 लोकसभा सीट है। इन सीटों पर भाजपा ने 25 उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि कांग्रेस ने 23 उम्मीदवार को टिकट दिया है।‌

Image credits: GOOGLE