Rajasthan

इधर सातवें आसमान पर सोना, उधर राजस्थान में मिला सोने का खजाना...

Image credits: social media

आसमान छू रहीं सोने की कीमतें

इतिहास में पहली बार सोने ने भाव के मामल में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। अब तक की सबसे उंची कीमतों पर सोने की कीमतें चल रही हैं।

Image credits: social media

सोना 72000 रुपए पार

प्रति दस ग्राम, चौबीस कैरेट सोना 72000 रुपए पार जा पहुंचा है। सोने की आसामन छू रही कीमतों के बीच राजस्थान से सोने का खजाना पकड़ा गया है।

Image credits: social media

तीस करोड़ सोना मौके पर पकड़ा गया

आचार सहिंता लगने के बाद अब तक करीब तीस करोड़ रुपए से भी ज्यादा का सोना पकड़ा जा चुका है। जिसे अवैध तरीके से ले जाया जा रहा था। सोने के अलावा इसमें चांदी की भी है।

Image credits: social media

इस वजह से पकड़ा जा रहा सोना30

चुनाव आयोग ने आचार संहिता लगने के बाद पुलिस, इनकम टैक्स और अन्य एजेसियों को अलर्ट किया था। इसी अलर्ट के कारण नाकाबंदी बढ़ाई गई है और इस तरह से सोना पकड़ में आ रहा है।

Image credits: social media

33 करोड़ की शराब और 30 करोड़ का सोना

राजस्थान में देश में सबसे ज्यादा माल पकड़ा गया है। करीब 58 करोड की ड्रग्स, 33 करोड़ की शराब, तीस करोड़ का सोना, तीस करोड़ से ज्यादा कैश पकड़ा है।

Image credits: social media

686 करोड़ रुपए का माल जब्त किया

बता दें कि राजस्थान मे्ं एक मार्च से अब तक 686 करोड़ रुपए का माल जब्त किया गया है, जो देश के किसी भी राज्य से सबसे ज्यादा है। इसमें सोना सबसे ज्यादा मिला है।

Image credits: google