Hindi

Rajasthan राजघराने में कहां से आई ये दुल्हन, साड़ी पहन बनीं राजकुमारी

Hindi

विदेशी मेम से शादी

हाल ही में जयपुर राजघराने की महारानी गायत्री देवी के पोते देवराज सिंह की थाईलैंड में रोम पेस्टानपिचाय नाम की युवती से शादी हुई है।

Image credits: social media
Hindi

थाईलैंड विटायू पैलेस में शादी

यह शादी थाईलैंड के विटायू पैलेस में हुई है। जिसमें देश के अलग-अलग राजघरानों के करीब 60 से ज्यादा सदस्य मौजूद रहे।

Image credits: social media
Hindi

विदेश में राजस्थानी कल्चर

भले ही यह शादी थाईलैंड में हुई हो लेकिन यहां सभी राजस्थान में पहने जाने वाले परिधान में ही नजर आए। यहां तक दुल्हन खुद भी राजस्थान में पहनी जाने वाली बरी में नजर आई।

Image credits: social media
Hindi

जयपुर आए दूल्हा दुल्हन

इसके बाद दूल्हा और दुल्हन दोनों जयपुर पहुंचे। जहां उनका राज परिवार के द्वारा शाही तरीके से स्वागत किया गया।

Image credits: social media
Hindi

राजधानी में हुआ रिसेप्शन

राजधानी जयपुर में भी इनकी रिसेप्शन पार्टी आयोजित हुई। जिसमें राजपरिवार के रिश्तेदारों के अलावा कई बड़ी हस्तियां शामिल रही।

Image credits: social media
Hindi

दूल्हा दुल्हन का स्वागत

इतना ही नहीं परंपरा के अनुसार लिली पूल में गृह प्रवेश करवाकर दूल्हा और दुल्हन का स्वागत किया गया।

Image credits: social media
Hindi

3 दिन रूके देवराज और रोम

शादी के बाद देवराज और रोम ने सवाईमाधोपुर में भी 3 दिनों के लिए ठहराव किया। अब दोनों वापस जयपुर लौट चुके हैं।

Image credits: social media
Hindi

पिता ने भी की थी थाईलैंड में शादी

आपको बता दे कि देवराज के पिता जगत सिंह की दुल्हन भी थाईलैंड से ही आई थी। उन्होंने थाईलैंड की राजकुमारी से शादी की। इसके बाद लंदन में रिसेप्शन पार्टी आयोजित हुई।

Image Credits: social media