Rajasthan

राजस्थान के गणगौर को देखने आते हैं विदेशी तक, देखकर हो जाते अचंभित

Image credits: social media

जयपुर की गणगौर सवारी दुनिया में प्रसिद्ध

जब भी बात गणगौर के त्यौहार की आती है तो राजस्थान का नाम कोई नहीं भूल सकता। यहां की राजधानी जयपुर की गणगौर सवारी पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है।

Image credits: social media

विदेशी सैलानी भी आते हैं देखने

गणगौर सवारी को देखने के लिए विदेशों से भी सैलानी आते हैं। हजारों की संख्या में इसमें जयपुर के लोग भी शामिल होते हैं। इस दौरान राजस्थानी संस्कृति की अनूठी झलक की देखने को मिलती है।

Image credits: social media

गणगौर की सवारी होते अचंभित

जानकार बताते हैं कि राजस्थान में गणगौर की सवारी ज्यादातर जगह आज भी राजपरिवारों के द्वारा निकाली जाती है। जिसे देखकर हर कोई अचंभित हो जाता है।

Image credits: social media

आमेर रियासत काल के पहले से गणगौर

जयपुर में आमेर रियासत काल के पहले से ही गणगौर का पर्व मनाया जाता है। यहां गणगौर माता की सवारी ईसर के साथ नहीं अकेले ही निकलती हैं।

Image credits: social media

गणगौर माता की सवारी अकेले निकलती

बताया जाता है कि ईसर किशनगढ़ रियासत में चले गए थे। उसके बाद से यहां गणगौर माता की सवारी अकेले ही निकल जाती है।

Image credits: social media

राज परिवार गणगौर माता की करता है पूजा

सवारी से पहले राज परिवार जयपुर की ही जनाना ध्योडी में गणगौर माता की पूजा करता है। वहीं गणगौर सवारी पर भीड़ को देखते हुए गणगौर उत्सव में सुरक्षा जाब्ता भी तैनात रहता है।

Image credits: social media