राजस्थान की 25 लोकसभा सीट में सबसे ज्यादा हॉट सीट बाडमेर बन गई है। जिसकी चर्चा देशभर में हो रही है। यहां के प्रत्याशी कांग्रेस और बीजेपी दोनों के लिए ही टेंशन बन गए हैं।
बीजेपी-कांग्रेस को चिनौती देने वाला यह 26 का युवा रविंद्र सिंह भाटी है, जो कि बाड़मेर से निर्दलीय ही लोकसभा का चुनाव लड़ रहा है। जिसकी रैलियों में लाखों लोग पहुंच रहे हैं।
रविंद्र भाटी अभी निर्दलीय विधायक हैं। विधानसभा चुनाव में उन्होंने कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही टिकट मांगा, लेकिन नहीं मिला। इसके बाद निर्दलीय खड़े हुए और भारी मतों से जीत गए।
भाटी की रैलियों में भारी भीड़ देखकर कांग्रेस और बीजेपी के प्रत्याशी को चिंता होने लगी है। कांग्रेस और बीजेपी के बड़े-बड़े नेता इस सीट को जीतने के लिए प्रचार करने आ रहे हैं।
भाजपा ने इस सीट से कैलाश चौधरी को टिकट दिया है जो बड़ा नाम है। वहीं कांग्रेस ने उम्मेदाराम बेनीवाल को टिकट दिया है। बाड़मेर - जैसलमेर सीट पर रोचक मुकाबला है।
बता दें कि रविंद्र सिंह भाटी बाड़मेर के छोटे से गांव दूधोड़ा के रहने वाले हैं। वह एक सामान्य परिवार से आते हैं। उनके पिता शिक्षक हैं तो मां गृहणी हैं। वह एबीवीपी के सदस्य रहे हैं।
भाटी ने छात्रसंघ से राजनीति में आए हैं। वह यूनिवर्सिटी के 57 साल के इतिहास में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में छात्रसंघ अध्यक्ष पद का चुनाव जीतने वाले पहले छात्र नेता हैं।