तुम मुझे Vote दो, मैं तुम्हारे लिये बनवाऊंगा चांद तक सोने की सीढ़ियां
Rajasthan Apr 11 2024
Author: subodh kumar Image Credits:social media
Hindi
लोकसभा चुनाव में बड़ा दावा
लोकसभा चुनाव लड़ रहे एक कांग्रेस नेता ने राजस्थान के जोधुपर में एक बड़ा दावा किया है। वे पहली बार सांसद का चुनाव लड़ रहे हैं। इससे पहले उन्होंने कभी चुनाव नहीं लड़ा।
Image credits: social media
Hindi
सोने की सीढ़ियां बनवाऊंगा
राजस्थान के जोधपुर में बुधवार को कांग्रेस प्रत्याशी करण सिंह उचियारड़ा ने भाषण के दौरान जनता से साफ कहा कि तुम मुझे वोट दो, मैं चांद तक सोने की सीढ़ियां बनवाऊंगा।
Image credits: social media
Hindi
2047 तक विकास का वादा
दरअसल भाजपा के 2047 तक देश को विकसित करने के वादे पर कांग्रेस नेता ने कहा कि मेरे पास इनसे अच्छी स्कीम है। लेकिन इसके लिए आपको मुझे अगले 30 साल तक वोट देना होगा।
Image credits: social media
Hindi
हिंदू को राम, मुस्लिम को अल्लाह
वे बोले सीढ़ी पर चढ़कर जो भी ऊपर जाएगा, उसे अपना भगवान मिल जाएगा। हिंदू को श्रीराम और मुस्लिम को अल्लाह मिल जाएंगे। वापस आने के लिए भी सीढ़ियां बना दूंगा।
Image credits: social media
Hindi
100 साल के हो जाएंगे मोदी
भाजपा पर निशान साधते हुए उचियारड़ा ने कहा कि 2047 की बात कर रहे हैं। तब तक मैं और गजेंद्र सिंह 80 के और मोदी जी 100 साल के हो जाएंगे। तब कोई पूछने वाला भी नहीं होगा।
Image credits: social media
Hindi
भरोसा नहीं करें
उचियारड़ा ने कहा कि आज की स्थितियां देखते हुए वोट दें। सोने की सीढ़ी पर चढ़ाने वाली स्कीम पर भरोसा नहीं करें। ये आपको मूर्ख बनाकर वोट ले लेंगे। आज देश में लोकतंत्र खतरे में है।
Image credits: social media
Hindi
पूर्व सीएम अशोक गहलोत के करीबी
ये बात उन्हीं करण सिंह ने कही है जो 9 लाख रुपए की घड़ी पहनते हैं। राजस्थान में उनका बड़ा नाम है। उनका माइंस का कारोबार है। और वे पूर्व सीएम अशोक गहलोत के करीबी हैं।