Hindi

सोलह श्रृंगार-सिर से पैर तक सोने से लदी ये महिला कौन, मोदी ने की तारीफ

Hindi

इस वजह से छाई ममता बिश्नोई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बाड़मेर के सभा के दौरान एक नाम काफी चर्चा में आया। वह नाम था ममता बिश्नोई, जिसने पीएम की चुनावी सभा का संचालन किया।

Image credits: social media
Hindi

पीएम ने जब ममता की तारीफ

ममता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं ममता बहन को धन्यवाद देना चाहता हूं जो इतनी शानदार और प्रभावी तरीके से मंच का संचालन कर रही हैं।

Image credits: social media
Hindi

2 मिनट तक बजी तालियां

प्रधानमंत्री की यह बात कहने के बाद करीब 2 मिनट तक लगातार तालियां बजती रही। वहीं लोगों ने ममता के पारंपरिक पहनने की खूब तारीख की। वह राजस्थानी पहनावे में खूब गहने पहने पहुंची थीं।

Image credits: social media
Hindi

ममता हैं बाड़मेर की पंचायत समिति सदस्य

ममता वर्तमान में पंचायत समिति सिवाना से सदस्य हैं। जिन्हें भाजपा ने मंच संचालन की जिम्मेदारी दी और उन्होंने इसी बखूबी तरीके से निभाया। 

Image credits: social media
Hindi

कौन हैं ममता बिश्नोई

ममता पिछले लंबे समय से भारतीय जनता पार्टी से जुड़ी हुई है। पंचायत समिति सदस्य रहने से पहले भाजपा के ही छात्र संगठन एबीवीपी में कई पद संभाले।

Image credits: social media
Hindi

अबकी बार 400 पार...का नारा लगाया

ममता ने कई बार मोदी सरकार अबकी बार 400 पार के नारे लगवाए। जिनका लोगों ने खूब साथ दिया और वापसी में 400 पार, 400 पार के नारे लगवाए।

Image credits: GOOGLE

दादा अशोक गहलोत के नक्शे-कदम पर 14 साल की पोती, ली राजनीति में एंट्री?

तुम मुझे Vote दो, मैं तुम्हारे लिये बनवाऊंगा चांद तक सोने की सीढ़ियां

Asia की सबसे खूबसूरत गणगौर, पहनती है 1 करोड़ का सोना, बैंक में अकाउंट

26 साल के लड़के की देशभर में चर्चा, विधायक बना-सांसद का चुनाव लड़ रहा