Hindi

3 बार CM रहे नेता की बहू बेच रहीं सब्जी, पति लड़ रहे सांसद का चुनाव

Hindi

राजस्थान चुनाव की अनोखी तस्वीर

देश में लोकसभा चुनाव का माहौल है। वोटर्स को लुभाने के लिए प्रत्याशी और परिवार के लोग अनोखे तरीके अपना रहे हैं। ऐसी ही एक तस्वीर राजस्थान से आई है। जिस पर लोगों को यकीन नहीं हो रहा।

Image credits: social media
Hindi

तीन बार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

तस्वीर में नजर आ रहीं, यह राजस्थान के तीन बार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बहू हिमांशी हैं। जो जालौर लोकसभा क्षेत्र में सब्जी बेचते हुए दिखाई दे रहीं हैं।

Image credits: social media
Hindi

गहलोत का पूरा परिवार कर रहा प्रचार

बता दें कि अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत जालौर से चुनाव लड़ रहे हैं। जिसका प्रचार पूरा परिवार कर रहा है। गहलोत से लेकर पोती और पत्नी हिमांशी गहलोत भी कर रही हैं।

Image credits: social media
Hindi

जालौर मंडी पहुंची हिमांशी गहलोत

हिमांशी शनिवार को जालौर में एक सब्जी मंडी में पहुंची थीं। जहां उन्होंने सभी पति के लिए प्रचार किया। इस दौरान उन्होंने सब्जी बेचने वालों के बीच बैठकर सब्जी भी बेची।

Image credits: social media
Hindi

गहलोत की बह की तस्वीरें वायरल

गहलोत की बहू की सब्जी बेचते हुए यह तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। जिस पर यूजर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं।

Image credits: social media
Hindi

सिडनी से पढ़ी हैं गहलोत की बहू

हिमांशी गहलोत सिडनी से पास आउट हैं । वे एक एनजीओ चलाती हैं जो कैंसर पेशेंट के लिए काम करता है । उनकी एक ही बेटी है जिसका नाम काश्वनी है। मां और बेटी दोनों को पेंटिंग का शौक है।

Image credits: social media

चमत्कारी हैं माता के ये मंदिर, मनोकामना के लिए लगती है भक्तों की लाइन

ससुर-बहू के 25 साल से संबंध: उस रात हदें पार और युवक की बेड पर ही मौत

सोलह श्रृंगार-सिर से पैर तक सोने से लदी ये महिला कौन, मोदी ने की तारीफ

दादा अशोक गहलोत के नक्शे-कदम पर 14 साल की पोती, ली राजनीति में एंट्री?