Hindi

सलमान ये ट्रेलर था, अगली गोली घर पर नहीं चलेगी, लॉरेंस के भाई का हमला

Hindi

अनमोल बिश्नोई ने चलवाई सलमान पर गोलियां

सलमान खान के घर गैलेक्‍सी अपार्टमेंट पर हुई गोलीबारी की जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने ली है। उसने अपने फेसबुक पोस्ट से यह सूचना मुंबई पुलिस को दी है।

Image credits: social media
Hindi

सलमान ये आख‍िरी वॉर्निंग थी...

अनमोल बिश्नोई ने कहा-हां मैंने सलमान के घर पर गोलियां चलवाई हैं। साथ ही सलमान खान को धमकी देते हुए कहा- यह पहली और आख‍िरी वॉर्निंग थी, अगली बार गोली घर पर नहीं चलेगी।

Image credits: social media
Hindi

फैसला अगर जंग से हो तो जंग ही सही

अनमोल ने लिखा-ॐ जय श्री राम, जय गुरुजी जम्भेश्वर, जय गुरु दयानंद सरस्वती, जय भारत...हम अमन चाहते हैं, जुल्म के खिलाफ फैसला अगर जंग से हो तो जंग ही सही।

Image credits: social media
Hindi

सलमान ये हमारा ट्रेलर था...

लॉरेंस के भाई ने आगे लिखा- सलमान खान हमने ये तुम्हें सिर्फ ट्रेलर दिखाने के लिए किया है, ताकि तुम समझ जाओ हमारी ताकत को और मत परखो...

Image credits: social media
Hindi

दाऊद और छोटा शकील नाम के दो कुत्ते पाले

अनमोल ने आगे लिखा-'तुमने दाऊद इब्राहिम और छोटा शकील को भगवान मान रखा है। उसके नाम के हमने दो कुत्ते पाले हुए हैं, बाकी ज्यादा बोलने की हमें आदत नहीं है।

Image credits: social media
Hindi

अमेरिका में मौजूद है अनमोल

बताया जाता है कि लॉरेंस का भाई अनमोल अभी अमेरिका में मौजूद है। लॉरेंस की तरफ उस पर भी भारत मे कई मामले दर्ज हैं। पुलिस को उसकी तलाश है। 

Image credits: social media
Hindi

अनमोल विश्नोई और लॉरेंस बिश्नोई

अनमोल विश्नोई और लॉरेंस बिश्नोई मूल रूप से पंजाब के रहने वाले है और कॉलेज में आने के दौरान दोनों भाइयों ने सोपू नाम से एक ग्रुप बनाया।

Image credits: social media
Hindi

सुबह 5 बजे सलमान के घर पर चली गोलियां

सलमान खान के घर पर आज सवेरे 5:00 बजे तीन गोलियां दागी गई है। उसके बाद बाइक सवार दो हमलावर फरार हो गए। मुंबई पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच पड़ताल शुरू कर दी।

Image credits: social media

सलमान खान के ये हैं 5 सबसे बड़े दुश्मन, जो मारने की रच रहे हैं साजिश

बिना पति के प्रेग्नेंट हो गई Wife, पति बोला मेरे साथ नहीं सोई फिर....

3 बार CM रहे नेता की बहू बेच रहीं सब्जी, पति लड़ रहे सांसद का चुनाव

चमत्कारी हैं माता के ये मंदिर, मनोकामना के लिए लगती है भक्तों की लाइन