सलमान ये ट्रेलर था, अगली गोली घर पर नहीं चलेगी, लॉरेंस के भाई का हमला
Rajasthan Apr 14 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
अनमोल बिश्नोई ने चलवाई सलमान पर गोलियां
सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पर हुई गोलीबारी की जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने ली है। उसने अपने फेसबुक पोस्ट से यह सूचना मुंबई पुलिस को दी है।
Image credits: social media
Hindi
सलमान ये आखिरी वॉर्निंग थी...
अनमोल बिश्नोई ने कहा-हां मैंने सलमान के घर पर गोलियां चलवाई हैं। साथ ही सलमान खान को धमकी देते हुए कहा- यह पहली और आखिरी वॉर्निंग थी, अगली बार गोली घर पर नहीं चलेगी।
Image credits: social media
Hindi
फैसला अगर जंग से हो तो जंग ही सही
अनमोल ने लिखा-ॐ जय श्री राम, जय गुरुजी जम्भेश्वर, जय गुरु दयानंद सरस्वती, जय भारत...हम अमन चाहते हैं, जुल्म के खिलाफ फैसला अगर जंग से हो तो जंग ही सही।
Image credits: social media
Hindi
सलमान ये हमारा ट्रेलर था...
लॉरेंस के भाई ने आगे लिखा- सलमान खान हमने ये तुम्हें सिर्फ ट्रेलर दिखाने के लिए किया है, ताकि तुम समझ जाओ हमारी ताकत को और मत परखो...
Image credits: social media
Hindi
दाऊद और छोटा शकील नाम के दो कुत्ते पाले
अनमोल ने आगे लिखा-'तुमने दाऊद इब्राहिम और छोटा शकील को भगवान मान रखा है। उसके नाम के हमने दो कुत्ते पाले हुए हैं, बाकी ज्यादा बोलने की हमें आदत नहीं है।
Image credits: social media
Hindi
अमेरिका में मौजूद है अनमोल
बताया जाता है कि लॉरेंस का भाई अनमोल अभी अमेरिका में मौजूद है। लॉरेंस की तरफ उस पर भी भारत मे कई मामले दर्ज हैं। पुलिस को उसकी तलाश है।
Image credits: social media
Hindi
अनमोल विश्नोई और लॉरेंस बिश्नोई
अनमोल विश्नोई और लॉरेंस बिश्नोई मूल रूप से पंजाब के रहने वाले है और कॉलेज में आने के दौरान दोनों भाइयों ने सोपू नाम से एक ग्रुप बनाया।
Image credits: social media
Hindi
सुबह 5 बजे सलमान के घर पर चली गोलियां
सलमान खान के घर पर आज सवेरे 5:00 बजे तीन गोलियां दागी गई है। उसके बाद बाइक सवार दो हमलावर फरार हो गए। मुंबई पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच पड़ताल शुरू कर दी।