Hindi

इस चमत्कारी बाइक पर धागा बांधने से नहीं होता Accident, पूरी होती मुराद

Hindi

नवरात्रि में बुलेट बाबा की चर्चा

देश भर में नवरात्रि पर्व जारी है। आज महाष्टमी और कल रामनवमी है। इस बीच राजस्थान में रखी एक बाइक की चर्चा जोरों पर है, बाइक के टायर पर राखी बांधने की होड़ मची हुई है।

Image credits: social media
Hindi

शीशे के एक फ्रेम में रखी है बाइक

यह बुलेट बाइक राजस्थान के पाली शहर के चोटिला कस्बे में शीशे के एक फ्रेम में रखी है। बाइक जिस जगह पर रखी है वहां बाइक चालक का मंदिर भी बना हुआ है।

Image credits: social media
Hindi

ओम बन्ना का मंदिर

हम बात कर रहे हैं ओम सिंह राठौड यानी ओम बन्ना की....। बुलेट बाबा मंदिर के नाम से भी यह मंदिर फेमस है।

Image credits: social media
Hindi

पिता ने बेटे की याद में बनवाया मंदिर

आज से तीस साल पहल ओम सिंह राठौड़ की इसी जगह पर हादसे में मौत हुई थी, उनके पिता ठाकुर जोग सिंह राठौड ने बेटे की याद में यह मंदिर बनवाया था।

Image credits: google
Hindi

बाइक पर राखी बांधने से नहीं होता है एक्सीडेंट

लोगों में आस्था है कि इस मंदिर में पूजा पाठ करने और बाइक पर राखी बांधने से सड़क हादसे में मौत टल जाती है, असमय मौत नहीं होती है।

Image credits: social media
Hindi

यूपी-एमपी,बिहार और राजस्थान से आते पूजा करने

बुलेट बाबा मंदिर में राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, यूपी, बिहार समेत कई राज्यों के लोग पूजा पाठ करने आते हैं। बताया जाता है कि यहां आने पर लोगों की हर मुराद पूरी होती है।

Image credits: google

दहला देंगी ये सात तस्वीर, 7 मिनट में हो गईं 7 मौतें, पूरा परिवार खत्म

सलमान ये ट्रेलर था, अगली गोली घर पर नहीं चलेगी, लॉरेंस के भाई का हमला

सलमान खान के ये हैं 5 सबसे बड़े दुश्मन, जो मारने की रच रहे हैं साजिश

बिना पति के प्रेग्नेंट हो गई Wife, पति बोला मेरे साथ नहीं सोई फिर....