देश भर में नवरात्रि पर्व जारी है। आज महाष्टमी और कल रामनवमी है। इस बीच राजस्थान में रखी एक बाइक की चर्चा जोरों पर है, बाइक के टायर पर राखी बांधने की होड़ मची हुई है।
यह बुलेट बाइक राजस्थान के पाली शहर के चोटिला कस्बे में शीशे के एक फ्रेम में रखी है। बाइक जिस जगह पर रखी है वहां बाइक चालक का मंदिर भी बना हुआ है।
हम बात कर रहे हैं ओम सिंह राठौड यानी ओम बन्ना की....। बुलेट बाबा मंदिर के नाम से भी यह मंदिर फेमस है।
आज से तीस साल पहल ओम सिंह राठौड़ की इसी जगह पर हादसे में मौत हुई थी, उनके पिता ठाकुर जोग सिंह राठौड ने बेटे की याद में यह मंदिर बनवाया था।
लोगों में आस्था है कि इस मंदिर में पूजा पाठ करने और बाइक पर राखी बांधने से सड़क हादसे में मौत टल जाती है, असमय मौत नहीं होती है।
बुलेट बाबा मंदिर में राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, यूपी, बिहार समेत कई राज्यों के लोग पूजा पाठ करने आते हैं। बताया जाता है कि यहां आने पर लोगों की हर मुराद पूरी होती है।