दहला देंगी ये सात तस्वीर, 7 मिनट में हो गईं 7 मौतें, पूरा परिवार खत्म
Rajasthan Apr 15 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
दृश्य देख कांप गया कलेजा
राजस्थान के चुरू जिले में गैस किट फटने के कारण एक कार में आग लग गई और पूरे परिवार के लिए चिता बन गई। हाईवे पर यह दृश्य जिसने देखा उसका कलेजा कांप गया। पूरा रोड जाम हो गया।
Image credits: social media
Hindi
पूरा परिवार मौत के मुंह में समा गया
कार में लगी आग इतनी भयानक थी कि परिवार की दो बच्चियां, उनके माता-पिता, चाचा-चाची और दादी मां सब कुछ ही मिनट में जलकर मौत के मुंह में समा गए।
Image credits: social media
Hindi
यूपी के मेरठ का था परिवार
परिवार उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले का रहने वाला था और सालासर बालाजी के दर्शन करने के बाद वापस लौट रहा था। परिवार ने मन्नत मांगी थी जिसे पूरी करने जा रहा था।
Image credits: social media
Hindi
चलती कार बन गई आग गोला
परिवार जिस कार में सवार था, वह सेंट्रो कार आगे चल रहे ट्रक में घुस गई और गैस किट ब्लास्ट हो गया। कार के दरवाजे लॉक हो गए और परिवार बचाने के लिए चीख पुकार मचाते हुए जान गवां बैठा।
Image credits: google
Hindi
नीलम देवी का पूरा परिवार खत्म
हालत यह हो गए हैं कि नीलम देवी का पूरा परिवार ही इस हादसे में खत्म हो गया है। उनके दो बेटे , दो बहू और दो पोतियां सब जान गवा चुके हैं।
Image credits: social media
Hindi
एक साथ होगा सभी का अंतिम संस्कार
अब आलम यह है कि पूरा परिवार जिस घर में ताला डालकर राजस्थान पहुंचा था, अब कोई भी सदस्य घर का ताला खोलने वाला तक नहीं बचा है। सभी का एक साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।