Hindi

दहला देंगी ये सात तस्वीर, 7 मिनट में हो गईं 7 मौतें, पूरा परिवार खत्म

Hindi

दृश्य देख कांप गया कलेजा

राजस्थान के चुरू जिले में गैस किट फटने के कारण एक कार में आग लग गई और पूरे परिवार के लिए चिता बन गई। हाईवे पर यह दृश्य जिसने देखा उसका कलेजा कांप गया। पूरा रोड जाम हो गया।

Image credits: social media
Hindi

पूरा परिवार मौत के मुंह में समा गया

कार में लगी आग इतनी भयानक थी कि परिवार की दो बच्चियां, उनके माता-पिता, चाचा-चाची और दादी मां सब कुछ ही मिनट में जलकर मौत के मुंह में समा गए।

Image credits: social media
Hindi

यूपी के मेरठ का था परिवार

परिवार उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले का रहने वाला था और सालासर बालाजी के दर्शन करने के बाद वापस लौट रहा था। परिवार ने मन्नत मांगी थी जिसे पूरी करने जा रहा था।

Image credits: social media
Hindi

चलती कार बन गई आग गोला

परिवार जिस कार में सवार था, वह सेंट्रो कार आगे चल रहे ट्रक में घुस गई और गैस किट ब्लास्ट हो गया। कार के दरवाजे लॉक हो गए और परिवार बचाने के लिए चीख पुकार मचाते हुए जान गवां बैठा।

Image credits: google
Hindi

नीलम देवी का पूरा परिवार खत्म

हालत यह हो गए हैं कि नीलम देवी का पूरा परिवार ही इस हादसे में खत्म हो गया है। उनके दो बेटे , दो बहू और दो पोतियां सब जान गवा चुके हैं। 

Image credits: social media
Hindi

एक साथ होगा सभी का अंतिम संस्कार

अब आलम यह है कि पूरा परिवार जिस घर में ताला डालकर राजस्थान पहुंचा था, अब कोई भी सदस्य घर का ताला खोलने वाला तक नहीं बचा है। सभी का एक साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Image credits: social media

सलमान ये ट्रेलर था, अगली गोली घर पर नहीं चलेगी, लॉरेंस के भाई का हमला

सलमान खान के ये हैं 5 सबसे बड़े दुश्मन, जो मारने की रच रहे हैं साजिश

बिना पति के प्रेग्नेंट हो गई Wife, पति बोला मेरे साथ नहीं सोई फिर....

3 बार CM रहे नेता की बहू बेच रहीं सब्जी, पति लड़ रहे सांसद का चुनाव