Raja के महल से निकला खजाना, दीवार में भरी थीं सोने की ईंटें
Rajasthan Apr 16 2024
Author: subodh kumar Image Credits:social media
Hindi
सोने की ईंटें निकली
राजस्थान में एक महल की मरम्मत के दौरान दीवार से सोने की कई ईंटें निकली, जिसमें से कुछ सुपरवाइजर ले भागा, तो कुछ को मजदूर हड़पने लगे।
Image credits: social media
Hindi
पांचवी शताब्दी का महल
पांचवी शताब्दी में बीकानेर के राजा रायसिंह का महल जूनागढ़ चारों तरफ से गहरी खाई से सुरक्षित है। इसलिये आज तक कोई भी मुगल शासक या अंग्रेज इसे फतेह नहीं कर सके। यह अजेय दुर्ग है।
Image credits: social media
Hindi
मुगल शासक ने की चढ़ाई
इतिहास में जिक्र मिलता है कि मुगल शासक कामरान ने दुर्ग पर चढ़ाई की थी, लेकिन वह भी 24 घंटे से ज्यादा यहां टिक नहीं सका।
Image credits: social media
Hindi
सोने की ईंटें मिलीं
ये महल फिर से एक बार चर्चा में आ गया है। क्योंकि यहां से मरम्मत के दौरान सोने की ईंटें मिलीं हैं।
Image credits: social media
Hindi
ट्रस्ट संभाल रा महल
यह दुर्ग फिलहाल राजा रायसिंह के परिवार द्वारा बनाया गया ट्र्स्ट संभाल रहा है, ट्रस्ट की ओर से खाई के आसपास की दीवारों की मरम्मत एक फर्म के द्वारा की जा रही है।
Image credits: social media
Hindi
सोने की ईंटें लेकर गायब
दीवार की मरम्मत के दौरान यहां सोने की ईंटें मिली हैं। हालांकि कहा जा रहा है कि उन्हें सुपरवाइजर लेकर गायब हो गया है। इसलिये काम भी रूकवा दिया है।
Image credits: social media
Hindi
कोटा पुलिस कर रही जांच
इस मामले में कोटा जिले की कोटगेट थाना पुलिस जांच कर रही है। जल्द ही सुपरवाइजर को पकड़कर इस मामले का खुलासा किया जाएगा।