Hindi

Raja के महल से निकला खजाना, दीवार में भरी थीं सोने की ईंटें

Hindi

सोने की ईंटें निकली

राजस्थान में एक महल की मरम्मत के दौरान ​दीवार से सोने की कई ईंटें निकली, जिसमें से कुछ सुपरवाइजर ले भागा, तो कुछ को मजदूर हड़पने लगे।

Image credits: social media
Hindi

पांचवी शताब्दी का महल

पांचवी शताब्दी में बीकानेर के राजा रायसिंह का महल जूनागढ़ चारों तरफ से गहरी खाई से सुरक्षित है। इसलिये आज तक कोई भी मुगल शासक या अंग्रेज इसे फतेह नहीं कर सके। यह अजेय दुर्ग है।

Image credits: social media
Hindi

मुगल शासक ने की चढ़ाई

इतिहास में जिक्र मिलता है कि मुगल शासक कामरान ने दुर्ग पर चढ़ाई की थी, लेकिन वह भी 24 घंटे से ज्यादा यहां टिक नहीं सका।

Image credits: social media
Hindi

सोने की ईंटें मिलीं

ये महल फिर से एक बार चर्चा में आ गया है। क्योंकि यहां से मरम्मत के दौरान सोने की ईंटें मिलीं हैं।

Image credits: social media
Hindi

ट्रस्ट संभाल रा महल

यह दुर्ग फिलहाल राजा रायसिंह के परिवार द्वारा बनाया गया ट्र्स्ट संभाल रहा है, ट्रस्ट की ओर से खाई के आसपास की दीवारों की मरम्मत एक फर्म के द्वारा की जा रही है।

Image credits: social media
Hindi

सोने की ईंटें लेकर गायब

दीवार की मरम्मत के दौरान यहां सोने की ईंटें मिली हैं। हालांकि कहा जा रहा है कि उन्हें सुपरवाइजर लेकर गायब हो गया है। इसलिये काम भी रूकवा दिया है।

Image credits: social media
Hindi

कोटा पुलिस कर रही जांच

इस मामले में कोटा जिले की कोटगेट थाना पुलिस जांच कर रही है। जल्द ही सुपरवाइजर को पकड़कर इस मामले का खुलासा किया जाएगा।

Image credits: social media

गर्मी में सुकून देती हैं राजस्थान की ये जगह, बनाएं टूरिस्ट डेस्टिनेशन

इस चमत्कारी बाइक पर धागा बांधने से नहीं होता Accident, पूरी होती मुराद

दहला देंगी ये सात तस्वीर, 7 मिनट में हो गईं 7 मौतें, पूरा परिवार खत्म

सलमान ये ट्रेलर था, अगली गोली घर पर नहीं चलेगी, लॉरेंस के भाई का हमला