यहां हर मर्द करता है दो शादियां, वजह ऐसी-सौतन को बनना पड़ता है सहेली
Rajasthan Apr 21 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:google
Hindi
हर आदमी की 2 शादियां की जाती
राजस्थान में जैसलमेर का नाम आता है तो मन में रेगिस्तान का ख्याल जरूर आता है। पूरे देश में इकलौता जैसलमेर का एक गांव ऐसा है जहां हर आदमी की 2 शादियां की जाती हैं।
Image credits: social media
Hindi
दो शादियों को समाज स्वीकार भी करता
जैसलमेर के गांव की इन दो शादियों को समाज स्वीकार भी करता है। अब इसे नियम बना दिया गया है। दो शादियां करना यहां के लोग पारिवारिक जरूरत मानते हैं। जिसका मुख्य कारण वंश वृद्धि करना है
Image credits: social media
Hindi
इसलिए दूसरा विवाह करता है पति
मान्यता है कि यदि पहली पत्नी केवल बेटियों को जन्म देती है या उसके बच्चा नहीं होता है। तो उसका पति दूसरी शादी कर सकता है। यानि सच साबित करने के लिये दूसरी बार विवाह करना पड़ता है।
Image credits: social media
Hindi
दूसरी पत्नी हमेशा बेटे को ही देती है जन्म...
वहीं सबसे चौंकाने वाली बात तो यह है की दूसरी पत्नी हमेशा बेटे को ही जन्म देती है। एक पति के दो पत्नियां होने के बाद भी कोई लड़ाई झगड़ा नहीं होता है।
Image credits: social media
Hindi
जैसलमेर की यह परंपरा गैरकानूनी
भले ही लंबे समय से यह परंपरा चली आ रही हो लेकिन अब नई पीढ़ी इसका विरोध करने लगी है। जिनका मानना है कि यह परंपरा गैरकानूनी है।
Image credits: social media
Hindi
पत्नी मर्जी से घर लाती है पती की दूसरी बीवी
आमतौर पर महिलाएं अपनी सौतन को बर्दाश्त नहीं कर पाती। गलती से पति की प्रेमिका का पता चल जाए तो बात तलाक तक पहुंच जाती है। लेकिन यहां ऐसा नहीं होता है।
Image credits: social media
Hindi
यहां सौतन बन जाती है सहेली
बता दें कि पति-पत्नी इस परंपरा का खुशी-खुशी पालन करते है। दोनों बीवियां एक दूसरे की सौतन नहीं, बल्कि सहेली बनकर एक साथ ही घर में खुशहाल जीवन जीती हैं।