Rajasthan

सोने से बना है भगवान महावीर का यह मंदिर, जिसे देखने विदेश से आते लोग

Image credits: social media

भगवान महावीर जयंती का पर्व

देशभर में भगवान महावीर जयंती का पर्व आज धूमधाम से मनाया जा रहा है। हर शहर और कस्बे में शोभायात्रा निकाली जा रही है।जैन मंदिरों में पूजा पाठ सहित अन्य कार्यक्रम चल रहे हैं।

Image credits: social media

यह जैन मंदिर बेहद खास

वैसे तो देशभर में भगवान महावीर के कई मंदिर हैं, लेकिन राजस्थान के फालना में बना जैन मंदिर अपने आप में बेहद खास है। क्योंकि यह सोने से बना है।

Image credits: social media

फालना कस्बे में स्थित जैन मंदिर

यह महावीर मंदिर 90 किलो सोने से बना हुआ है। जो पाली जिले के फालना कस्बे में स्थित है। जो एक बेहद छोटा सा कस्बा है।

Image credits: social media

दान के सोने से बना है यह मंदिर

मंदिर को तैयार करने के लिए सोना स्थानीय लोगों ने ही दान किया। वही इस मंदिर में भगवान पार्श्वनाथ की प्रतिमा विराजमान है।

Image credits: social media

इस मंदिर में पहुंची हजारों की भीड़

आज सुबह से यहां केवल कस्बे के ही नहीं बल्कि पाली और आसपास के जिलों के लोग भी दर्शन करने के लिए आ रहे हैं। आज यहां भजन संध्या सहित अन्य के कार्यक्रम होंगे।

Image credits: social media

विदेश से इस मंदिर को देखने आते लोग

बता दें कि पाली के इस सोने के मंदिर को देखने के लिए भारत ही नहीं विदेश से भी पर्यटक देखने आते हैं। जैन समाज की ओर से बने इस भव्य मंदिर का नजारा अलग ही है।

Image credits: social media