देशभर में भगवान महावीर जयंती का पर्व आज धूमधाम से मनाया जा रहा है। हर शहर और कस्बे में शोभायात्रा निकाली जा रही है।जैन मंदिरों में पूजा पाठ सहित अन्य कार्यक्रम चल रहे हैं।
वैसे तो देशभर में भगवान महावीर के कई मंदिर हैं, लेकिन राजस्थान के फालना में बना जैन मंदिर अपने आप में बेहद खास है। क्योंकि यह सोने से बना है।
यह महावीर मंदिर 90 किलो सोने से बना हुआ है। जो पाली जिले के फालना कस्बे में स्थित है। जो एक बेहद छोटा सा कस्बा है।
मंदिर को तैयार करने के लिए सोना स्थानीय लोगों ने ही दान किया। वही इस मंदिर में भगवान पार्श्वनाथ की प्रतिमा विराजमान है।
आज सुबह से यहां केवल कस्बे के ही नहीं बल्कि पाली और आसपास के जिलों के लोग भी दर्शन करने के लिए आ रहे हैं। आज यहां भजन संध्या सहित अन्य के कार्यक्रम होंगे।
बता दें कि पाली के इस सोने के मंदिर को देखने के लिए भारत ही नहीं विदेश से भी पर्यटक देखने आते हैं। जैन समाज की ओर से बने इस भव्य मंदिर का नजारा अलग ही है।