हाथ में संविधान, पैर में तीन लाख के जूते, वायरल हो रही राहुल गांधी की ये तस्वीर

Published : Dec 20, 2024, 01:57 PM ISTUpdated : Dec 20, 2024, 02:26 PM IST
Rahul Gandhi

सार

राहुल गांधी के जूतों की कीमत को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा गरम है। तीन लाख रुपये कीमत वाले जूतों की चर्चा पर असली कीमत जानकर हैरान रह जाएंगे।

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी पिछले कुछ समय से संविधान को लेकर भाजपा पर हमलावर हैं। शीतकालीन सत्र के दौरान वह हाथ में संविधान की प्रति लिए विरोध प्रदर्शन करते नजर आए। इस दौरान की उनकी एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है।

राहुल गांधी की तस्वीर के वायरल होने की वजह उनके जूते हैं। बताया जा रहा है कि विपक्ष के नेता ने जो जूते पहने हैं उसकी कीमत हजार-दो हजार नहीं तीन लाख रुपए हैं।

 

 

राहुल गांधी के जूते की कीमत को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है। आशीष यादव नाम के एक यूजर ने एक्स पर पोस्ट किया, "यह तस्वीर बहुत वायरल है जिसमें बताया जा रहा है कि राहुल गांधी के जूतों की कीमत तीन लाख रुपए है। आज पता चला कि इतने महंगे जूते भी आते हैं।"

 

 

गौरीश बंसल ने X पर पोस्ट किया, "राहुल गांधी के जूतों की कीमत जान लीजिए। ये दिनभर अडानी अंबानी को भला बुरा कहते हैं और मोदी को पूंजीपतियों का दोस्त बताते हैं, लेकिन इसके पास इतने महंगे जूते सोरोस के पैसे से आते हैं क्या?"

 

 

क्या है जूते की कीमत की सच्चाई

एक्स पर शेयर की गई तस्वीरों में राहुल गांधी को ON कंपनी के क्लाउड 5 वाटरप्रूफ जूते में दिखाया गया है। कंपनी के वेबसाइट पर इसकी कीमत 289 डॉलर बताई गई है। रुपए में यह 24,559 होता है।

PREV

Recommended Stories

IndiGo Crisis: 9वें दिन चेयरमैन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'ये हमारी चूक, माफ कर दीजिए'
SIR Deadline: यूपी-बंगाल समेत कई राज्यों में बढ़ सकती है डेडलाइन, आज बड़ा फैसला