कांग्रेस नेता सुरजेवाला कोरोना पॉजिटिव, बोले- संपर्क में आए लोग करवाएं अपना परीक्षण

Published : Jan 04, 2022, 08:33 PM ISTUpdated : Jan 04, 2022, 09:07 PM IST
कांग्रेस नेता सुरजेवाला कोरोना पॉजिटिव, बोले- संपर्क में आए लोग करवाएं अपना परीक्षण

सार

कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला कोरोना पॉजिटिव पाए गये हैं. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी है. उन्होंने कहा कि कल रात हल्का बुखार और सर्दी जैसे लक्षणों का महसूस होने के बाद मैंने अपनी जांच कराई और कोरोना से संक्रमित होने का पता चला. 

नई दिल्ली :  कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला (Congress Leader Randeep Singh Surjewala ) कोरोना संक्रमित (corona positive) हो गए हैं. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी है. उन्हें बुखार और सर्दी जैसे लक्षण थे। उन्होंने अपने संपर्क में आए सभी लोगों से जरूरी सावधानी बरतने की भी अपील की है.

संपर्क में आए लोग करवाएं अपना परीक्षण
सुरजेवाला ने ट्वीट कर लिखा कि कल रात हल्का बुखार और सर्दी जैसे लक्षणों का महसूस होने के बाद मैंने अपनी जांच कराई और कोरोना से संक्रमित होने का पता चला. मैं पिछले 24 घंटों में अपने संपर्क में आने वाले सभी लोगों से अनुरोध करूंगा कि वे उचित सावधानी बरतें और अपना परीक्षण करवाएं.

 

केजरीवाल भी कोविड पॉजिटिव पाए गए
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी. उन्होंने बताया कि मैं कोरोना पॉजिटिव हो गया हूं. संक्रमण के हल्के लक्षण हैं. जिसको देखते हुए खुद को  घर में  आइसोलेट कर लिया है. जो लोग पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, कृपया खुद को आइसोलेट करें. इसके साथ ही अपना कोरोना टेस्ट करवाएं.

प्रियंका गांधी हुई आइसोलेट
इससे पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के परिवार और स्टाफ के सदस्य संक्रमित पाए गए थे। प्रियंका गांधी सोमवार को इस बात की पुष्टि की थी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा था कि एक दिन पहले उनके स्टाफ और परिवार के सदस्यों की कोरोना जांच कराई गई थी। जिसके बाद सोमवार को परिवार व स्टाफ के एक एक सदस्य की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। उन्होंने बताया कि उनकी खुद की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है, लेकिन डॉक्टर की सलाह पर वह कुछ दिन के लिए आइसोलेट हो गई हैं, इसके बाद दुबारा से कोविड जांच कराएंगे। 

यह भी पढ़ें- प्रियंका गांधी के परिवार और स्टाफ हुआ कोरोना संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी

PREV

Recommended Stories

गोवा नाइटक्लब फायर ट्रेजेडी: 25 मौतें, CM ने बैठाई मजिस्ट्रेटी जांच-खुलेंगे कई चाैंकाने वाले राज
गोवा नाइटक्लब आग: 23 मौतें, 50 घायल-क्या यह सिर्फ हादसा था या जानबूझकर अनदेखी?