Covid Update : दिल्ली की हालत खराब, चौबीस घंटे में कोरोना वायरस के 5,481 नए मामले, 3 लोगों की मौत

Corona Cases in Delhi: दिल्ली में कोरोनावायरस (Covid 19) बढ़ता ही जा रहा है। पिछले एक हफ्ते में रोजाना आने वाले मरीजों की संख्या 500 फीसदी से भी ज्यादा बढ़ी है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी कोरोना पॉजिटिव हैं। बिगड़ते हालातों को देखते हुए सरकार ने यहां पाबंदियां और बढ़ा दी हैं, इसके बाद भी चिंता कम नहीं हो रही है।  

 

नई दिल्ली।  मंगलवार को देश की राजधानी में हुए कोरोना विस्फोट ने यहां सरकार की चिंता फिर बढ़ा दी। गोवा, पंजाब के चुनावों में व्यस्त मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को झटका सुबह तब लगा जब उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। शाम होते-होते कोरोना बुलेटिन ने प्रशासन की नींद उड़ा दी। पिछले चौबीस घंटे में दिल्ली में 5,481 नए मामले सामने आए हैं। एक दिन में आने वाले नए मामलों की संख्या पिछले 7 महीने में सबसे ज्यादा है। इससे पहले 16 मई को कोविड के 6,456 केस सामने आए थे। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राजधानी में अब संक्रमण दर 8.37 फीसदी तक पहुंच गई है। इससे पहले 17 मई को संक्रमण दर 8.41 दर्ज की गई थी।  इन आंकड़ों को देखकर लगता है कि दिल्ली तीसरी लहर के करीब पहुंच चुकी है। पिछले 24 घंटों में यहां तीन लोगों की मौत भी हुई है। इससे ओमीक्रोन को लेकर नई चिंता सामने आ गई है। 

नया साल शुरू होते ही उछाल
दिल्ली में नए साल के पहले से ही यलो अलर्ट जारी कर नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया था, लेकिन इस प्रतिबंध काम नहीं आए। इसके बाद यलो अलर्ट जारी कर भीड़-भाड़ कम की गई। दफ्तरों में उपस्थिति 50 फीसदी कर दी गई। मॉल्स, मेट्रो और दुकानों के लिए प्रतिबंध लगाए गए। सार्वजनिक परिवहन के साधनों में 50 फीसदी क्षमता से संचालन करने की पाबंदी लगाई गई, लेकिन सब बेकार गए। जिस तरह से मामले बढ़ रहे हैं, उससे लग रहा है कि राष्ट्रीय राजधानी जल्द ही रोजाना 10 हजार मरीजों की स्थिति में पहुंच सकती है। 

दिल्ली में 29 दिसंबर से हर दिन बढ़ते गए मामले

Latest Videos

29 दिसंबर 923
30 दिसंबर1,313
31 दिसंबर1,796
01 जनवरी2,796
02 जनवरी3,194
03 जनवरी4,099
04 जनवरी5,481


65 से ज्यादा टेस्ट 
पिछले 24 घंटे में सामने आए 5,481 मामलों को मिलाकर राष्ट्रीय राजधानी में अब तक कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 14,63,701 हो चुका है। पिछले चौबीस घंटे में यहां सिर्फ 1,575 मरीज ठीक हुए हैं। 24 घंटे में हुए 65,487 टेस्ट हुए हैं जिनमें RTPCR टेस्ट 50,461 और एंटीजन टेस्ट की संख्या 15,026 है।

यह भी पढ़ें
Omicron: दिल्ली की रफ्तार में फिर लगा ब्रेक, Weekend Curfew घोषित, 50 फीसदी लोग रहेंगे वर्क फ्रॉम होम
Children Vaccination : बड़े राज्यों की तुलना में पंजाब फिसड्‌डी, 15-17 वालों को डेढ़ दिन में सिर्फ 5 हजार टीके

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय