
देवरिया. कांग्रेस महिलाओं की सुरक्षा के मुद्दे पर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर लगातार निशाना साध रही है। लेकिन कांग्रेस की बैठक में ही कुछ ऐसा हुआ, जो पूरी पार्टी को शर्मिंदा कर सकता है। दरअसल, उत्तर प्रदेश के देवरिया में टिकट ना मिलने से नाराज महिला कार्यकर्ता ने जमकर हंगामा काटा। बताया जा रहा है कि महिला कार्यकर्ता देवरिया सीट से उपचुनाव में मुकुंद मणि भास्कर को टिकट दिए जाने का विरोध कर रही थी। इसी दौरान कांग्रेस नेताओं ने महिला कार्यकर्ता के साथ मारपीट कर दी। इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है।
मीडिया से बातचीत में महिला कार्यकर्ता का कहना है कि पार्टी ने गलत आदमी को टिकट दिया। वह रेपिस्ट है। मैंने ये बात कांग्रेस नेता सचिन नायक के सामने रखी थी, कि आपने गलत आदमी को टिकट दिया। इससे पार्टी की छवि खराब होगी। लेकिन यहां मेरे साथ मारपीट की गई। उत्तर प्रदेश में देवरिया समेत 7 सीटों पर उपचुनाव होना है।
महिला आयोग ने लिया संज्ञान
उधर, राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी इस मामले में संज्ञान लिया है। महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने ट्वीट कर पूछा, ऐसे बीमार लोग कैसे राजनीति में आ जाते हैं? उन्होंने इस मामले में संज्ञान लेने की भी बात कही।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.