आंध्र के CM रेड्डी ने CJI को लिखा पत्र, बोले- चंद्रबाबू के साथ मिलकर सरकार गिराना चाहते हैं SC के जज

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी ने सुप्रीम कोर्ट के जज पर गंभीर आरोप लगाए हैं। रेड्डी ने सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस एस ए बोबडे को पत्र लिखकर कहा कि सुप्रीम कोर्ट के जज एन वी रमन्ना राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू संग मिलकर सरकार गिराने की कोशिश कर रहे हैं।

हैदराबाद. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी ने सुप्रीम कोर्ट के जज पर गंभीर आरोप लगाए हैं। रेड्डी ने सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस एस ए बोबडे को पत्र लिखकर कहा कि सुप्रीम कोर्ट के जज एन वी रमन्ना राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू संग मिलकर सरकार गिराने की कोशिश कर रहे हैं। आंध्र प्रदेश सरकार ने बयान जारी कर यह जानकारी दी। 
आंध्र प्रदेश के सीएम जगनमोहन रेड्डी ने पत्र में आरोप लगाया है कि जस्टिस रमन्ना की बेटियां जमीन की खरीद फरोख्त में शामिल रहीं। उन्होंने पूर्व सीएम चंद्रबाबू से जुड़े मामलों में सुनवाई भी प्रभावित की। 

सीएम रेड्डी ने क्या लिखा पत्र में?
सीएम रेड्डी ने चीफ जस्टिस को लिखे पत्र में कहा, जस्टिस रमन्ना राज्य में सरकार को अस्थिर करने के लिए नायडू का साथ दे रहे हैं। वे हाईकोर्ट के काम में भी दखलअंदाजी कर रहे हैं और जजों को प्रभावित कर रहे हैं। रेड्डी ने लिखा कि जस्टिस रमन्ना चंद्रबाबू नायडू के हितों के संरक्षण के लिए कर रहे हैं। वे वर्तमान सरकार को गिराना चाहते हैं।

Latest Videos

राज्य के मंत्री पहले भी कर चुके हाईकोर्ट के खिलाफ टिप्पणी
यह पहली बार है जब जगन सरकार ने सीधा सुप्रीम कोर्ट पर निशाना साधा। हालांकि उनकी पार्टी के नेता और मंत्री इससे पहले तीन राजधानियों के फैसले समेत सरकार के कई फैसलों पर रोक लगाने के लिए हाईकोर्ट के जजों के खिलाफ बयानबाजी कर चुके हैं।

देश में यह पहली बार हुआ, जब किसी राज्य के मुख्यमंत्री ने किसी जस्टिस के खिलाफ चीफ जस्टिस से शिकायत की हो। इस शिकायत में न्यायिक सिस्टम को प्रभावित करने की बात की गई है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान