कांग्रेस नेता के भड़काऊ बोल, कहा, पेट्रोल और डीजल तैयार रखो, जैसे आदेश मिले तो सब फू्ंक देना

ओडिशा के नबरंगनगर में नाबालिग से रेप और बाद में हुए हत्या के मामले पर कांग्रेस ने गुरुवार को बंद बुलाया था। इस दौरान कांग्रेस के नेता को फोन पर किसी से कहते सुना गया, 'पेट्रोल और डीजल तैयार रखो, जैसे ही आदेश मिले सब फूंक देना, फिर देखते हैं आगे क्या होता है।'

Asianet News Hindi | Published : Dec 27, 2019 11:18 AM IST / Updated: Dec 27 2019, 04:53 PM IST

नबरंगनगर. कांग्रेस के पूर्व सांसद और वरिष्ठ नेता प्रदीप मांझी एक विवादित बयान देते हुए कैमरे में कैद हुए हैं। ओडिशा के नबरंगनगर में नाबालिग से रेप और बाद में हुए हत्या के मामले पर कांग्रेस ने गुरुवार को बंद बुलाया था। इस दौरान कांग्रेस के नेता को फोन पर किसी से कहते सुना गया, 'पेट्रोल और डीजल तैयार रखो, जैसे ही आदेश मिले सब फूंक देना, फिर देखते हैं आगे क्या होता है।' यही नहीं, बाद में मांझी ने कहा कि उन्हें पार्टी कार्यकर्ताओं के ऐसे निर्देश देने पर कोई अफसोस नहीं है। प्रदीप ओडिशा कांग्रेस के वर्किंग प्रेसिडेंट भी हैं।

14 दिसंबर को हुई थी घटना 

Latest Videos

नबरंगनगर में 14 दिसंबर को एक नाबालिग लड़की से दरिंदे ने रेप की घटना को अंजाम दिया बाद में उसकी हत्या भी कर दिया। इस घटना के बाद कांग्रेस ने पुलिस-प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए इसके खिलाफ 12 घंटे का बंद बुलाया था। इस बंद के दौरान मांझी अपने किसी कार्यकर्ता से फोन पर ऐसी बात कहते हुए कैमरे में कैद हो गए। हालांकि उन्होंने बाद में सफाई देते हुए अपने बयान को सही ठहराने की कोशिश भी की।

बोस के रास्ते पर चलना पड़ेगा 

प्रदीप मांझी ने कहा कि जब सरकार मासूम का रेप और हत्या जैसे मामले में कोई कदम ना उठाए तब हम लोगों ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की नीति अपनाई है। उन्होंने कहा कि एक के बाद एक ऐसी घटनाएं हो रही हैं, लेकिन सरकार और गृह मंत्रालय कर कर रहा है, अब बहुत हो चुका। मांझी ने अपने बयान के बचाव में दलील दी कि जब गांधी जी के सिद्धांतों पर चलकर हम गरीब को इंसाफ नहीं दिला सके तो हमें नेताजी के विचार अपनाने के लिए बाध्य होना पड़ा, कानून को हाथ में लेना हमारी मजबूरी हो गई है। 

बीजेपी ने घेरा 

कांग्रेस नेता का बयान सामने आने के बाद भारतीय जनता पार्टी के आईटी सेल के इंचार्ज अमित मालवीय ने सीधे पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी पर निशाना साधा है। मालवीय ने मांझी के बयान से जुड़ी खबर ट्वीट करते हुए लिखा, 'इससे जाहिर है कि क्यों सोनिया गांधी ने CAA हिंसा पर दिया संबोधन में कभी शांति की अपील नहीं की, काडर कनफ्यूज जो हो जाता।'

बीजेडी ने भी की आलोचना 

राज्य में सत्ताधारी पार्टी बीजेडी ने भी मांझी के बयान की आलोचना की है। पार्टी सांसद रमेश मांझी ने कहा कि पुलिस इस केस की पड़ताल कर रही है और जल्द ही पोस्ट मार्टम रिपोर्ट भी सार्वजनिक की जाएगी। राज्य में बीजेपी नेता जयराम पंगी ने कहा कि ऐसे बयानों के जरिए कांग्रेस नेता यहां अराजकता फैलाने का काम कर रहे हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?