हरियाणा: कांग्रेस विधायक मम्मन खान की गिरफ्तारी के बाद नूंह में इंटरनेट बंद, धारा 144 लागू

नूंह हिंसा (Nuh violence) मामले में हरियाणा पुलिस ने कांग्रेस विधायक मम्मन खान को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि उसके पास विधायक के खिलाफ ठोस सबूत हैं।

Vivek Kumar | Published : Sep 15, 2023 2:50 AM IST / Updated: Sep 15 2023, 12:39 PM IST

नई दिल्ली। हरियाणा कांग्रेस के विधायक मम्मन खान (Mamman Khan) को नूंह हिंसा (Nuh violence) मामले में संलिप्तता के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। विधायक को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया। हरियाणा पुलिस का कहना है कि उसके पास मम्मन खान के खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं।

मम्मन खान पर आरोप है कि उसने विश्व हिंदू परिषद की यात्रा के दौरान हिंसा के लिए लोगों को उकसाया। मम्मन खान फिरोजपुर झिरका से विधायक हैं। उन्होंने गिरफ्तारी से सुरक्षा की मांग करते हुए मंगलवार को पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। इस मामले में सुनवाई 19 अक्टूबर को होनी है।

मोबाइल इंटरनेट बंद, धारा 144 लागू
मम्मन खान की गिरफ्तारी के बाद हरियाणा सरकार ने शुक्रवार को जिले में मोबाइल इंटरनेट और एसएमएस सेवाओं को दो दिनों के लिए निलंबित करने का आदेश दिया। अगले आदेश तक नूंह में धारा 144 लागू कर दी गई है। लोगों को शांति और सार्वजनिक व्यवस्था में किसी भी गड़बड़ी को रोकने के लिए शुक्रवार की नमाज घर पर ही अदा करने के लिए कहा गया है।

मम्मन खान ने किया दावा- झूठा फंसाया जा रहा
अपनी याचिका में मम्मन ने दावा किया कि उन्हें मामले में झूठा फंसाया जा रहा है। जिस दिन हिंसा भड़की थी उस दिन वह नूंह में मौजूद नहीं थे। दूसरी ओर हरियाणा पुलिस ने हाईकोर्ट को बताया है कि विधायक मम्मन खान को सबूतों के मूल्यांकन के बाद आरोपी बनाया गया है। पुलिस के पास आरोपों के पक्ष में फोन कॉल रिकॉर्ड और अन्य सबूत हैं। मम्मन खान को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।

हरियाणा पुलिस विधायक को भेजा था दो बार समन

इससे पहले हरियाणा पुलिस ने विधायक को दो बार समन भेजकर जांच टीम के सामने पेश होने के लिए कहा था। विधायक पूछताछ के लिए नहीं आए। उन्होंने बीमार होने का बहाना कर पुलिस के साथ सहयोग नहीं किया था। विधायक के वकील के अनुसार मम्मन खान को गुरुवार को ही एफआईआर में आरोपी के रूप में अपना नाम शामिल किए जाने के बारे में पता चला।

गौरतलब है कि 31 जुलाई को नूंह में विश्व हिंदू परिषद द्वारा निकाली गई धार्मिक यात्रा के दौरान हिंसा हुई थी। जुलूस पर भीड़ ने हमला किया था। इस दौरान घातक झड़पें हुईं। इसके चलते छह लोगों की मौत हुई थी और कई घायल हो गए थे।

Share this article
click me!