
Delhi AAP Vs Central Government: दिल्ली में नौकरशाही के नियंत्रण को लेकर केंद्र सरकार के अध्यादेश के विरोध समर्थन जुटा रहे आम आदमी पार्टी को कांग्रेस से झटका लग सकता है। कांग्रेस, इस मुद्दे पर आम आदमी पार्टी के समर्थन से पीछे हट सकती है। कांग्रेस के साथ न देने से आप, राज्यसभा में केंद्र की बीजेपी सरकार के अध्यादेश को रोक पाने में पूरी तरह से अक्षम साबित होगी। दरअसल, कांग्रेस की टॉप लीडरशिप ने सोमवार को दिल्ली और पंजाब के कांग्रेसी नेताओं से कई दौर में मीटिंग की है। आप के मुद्दे को लेकर हुई मीटिंग में लोकल नेताओं का सुझाव समर्थन नहीं देने का ही रहा। कांग्रेस सूत्रों की मानें तो कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से नेताओं ने आम आदमी पार्टी का साथ न देने का दबाव बनाया। इन लोगों का कहना है कि आप ने कांग्रेस का सबसे अधिक नुकसान किया है और यह बीजेपी की बी टीम है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.